धनबाद:कांग्रेस संसदीय दल के उपनेता और असम राज्य से सांसद गौरव गोगोई ने धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में जब से कांग्रेस जेएमएम की सरकार बनी, भाजपा ने अस्थिरता का वातावरण पैदा करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि विधायक लेन देन से लेकर मुख्यमंत्री को षड्यंत्र के तहत जेल भी भेजा गया. इस चुनाव में भाजपा कई तरह से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद जनता ने राजनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले चरण के चुनाव में मतदान किया और अब दूसरे चरण का चुनाव भी होने जा रहा है. निश्चित रूप से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जब महागठबंधन की सरकार बनेगी और जब अध्ययन होगा तो यह भी दिखेगा कि सरकार बनाने में महिलाओं और युवाओं की बड़ी भूमिका रही. आज न सिर्फ महिलाएं, युवा वर्ग बल्कि हर वर्ग के लोग महागठबंधन के साथ हैं. लोग भाजपा के अहंकार को देख और समझ रहे हैं.