धनबाद:झरिया बीजेपी विधायक रागिनी सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने कुजामा कोल डंप पर नियम खिलाफ कार्य बाधित किए जाने की शिकायत को लेकर सीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा है. इस पत्र के माध्यम से रागिनी सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया है कि धनबाद के झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोदना क्षेत्र संख्या 10 के कुजामा कोल डंप से कोयला उठाव 18 दिसंबर से बाधित है. यहां कोयला व्यवसायियों द्वारा प्राप्त वैध डी.ओ. एवं उनसे संबंधित प्रयाप्त कागजात होने के बावजूद उन्हें कोयला उठाव में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
विधायक ने सीएम के समक्ष इन मुद्दों को रखा
रागिनी सिंह ने बताया कि कोयला उठाव बाधित होने से लगभग पांच सौ मजदूर कार्य से वंचित है, जिससे उनके और परिवार के समक्ष भूख से मारने की नौबत आ गई है. यहां 18 दिसंबर से ही असामाजिक तत्व व्यापारियों और मजदूरों के काम में बाधा पहुंचाकर और उन्हें डरा धमकाकर काम शुरू नहीं करने दे रहे हैं. इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ पूर्व में कई प्रशासनिक मामले में प्राथमिकी दर्ज हैं. इसके बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कुजामा चेक पोस्ट पर अवैध रूप से धरने पर बैठकर कार्य नहीं करने दिया जा रहा है. उनके खिलाफ सीआईएसफ पर गोली चलाने का भी मुकदमा दर्ज है, बावजूद उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. इससे वहां की स्थिति भयावह बनी हुई है और कभी भी कोई घटना घट सकती है.
हेमंत सोरेन ने जल्द कार्रवाई की बात कही: रागिनी सिंह