रांची: झारखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों को बड़ी राहत दी है. शीतलहर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 7 जनवरी से 13 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं यथावत चलेंगी. वहीं शिक्षक पहले की तरह स्कूल आएंगे और बच्चों का घर-घर जाकर सर्वे करने समेत अन्य कार्य करेंगे.
गौरतलब हो कि झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग लगातार लोगों को शीतलहर से बचने की अपील कर रहा है. चिकित्सक ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने झारखंड के सभी स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है.
इससे पहले रांची जिला प्रशासन की ओर से भी एक निर्देश जारी किया गया था, जिसमें रांची के सभी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया था. रांची जिला प्रशासन के निर्देश के मुताबिक, 6 जनवरी और 7 जनवरी को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. रांची की डीपीआरओ उर्वशी ने इसकी पुष्टि की थी.
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अपने आदेश में स्पष्ट किया था कि दो दिवसीय अवकाश के दौरान शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित रहेंगे और स्कूल का काम निपटाएंगे. लेकिन अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें:
ठंड है प्रचंड! रांची के स्कूल इतने दिनों के लिए हुए बंद, बच्चों ने ली राहत की सांस
झारखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानिए आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम का मिजाज
झारखंड के कई जिलों में सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, सबसे अधिक ठंडा रहा गुमला, जानिए अन्य जिलों का हाल