राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार चालक ने बालक की जान सांसत में डाली, जानिए पूरा मामला - CHILD LIFE IN DANGER

कार चालक ने बालक की जान सांसत में डाली. हाईवे पर बोनट पर बिठाकर वाहन चलाने का वीडियो वायरल. पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई.

Jhalawar Viral Video
कार चालक ने बालक की जान सांसत में डाली (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 3:28 PM IST

झालावाड़: शहर के गुर्जर का ढाबा इलाके में एनएच 52 राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालक द्वारा अपनी तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक नन्हे बालक को बिठाकर बालक की जान के साथ खिलवाड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर वीडियो सोशल साइट पर सर्कुलेट होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर वाहन चालक की तलाश तेज कर दी है.

मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि शहर के गुर्जर ढाबा इलाके में एक वाहन चालक का कार के बोनट पर बालक को बिठाकर उसकी जान जोखिम में डालने का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे नंबर प्लेट से पुलिस ने वाहन मालिक की तलाश तेज कर दी है. वाहन मालिक का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वाहन चालक की गिरफ्तारी के बाद पूरा माजरा सामने आएगा.

पढ़ें :अब कोटा पुलिस उतारेगी सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाने का बुखार, रील मेकर्स हो जाएं सावधान - REELS MAKERS BEWARE

बता दें कि इन दिनों सोशल साइट पर रील बनाने का जुनून युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. युवा जहां अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर रील बना रहे हैं, वहीं कई बार उनके जुनून से आमजन की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं.

झालावाड़ पुलिस रील बनाने वालों पर सख्त : झालावाड़ पुलिस इससे पहले आमजन की जान जोखिम में डालकर रिल्स बनाने वाले युवाओं पर कार्रवाई कर चुकी है. इससे पूर्व झालावाड़ पुलिस ने तेज रफ्तार से चलती कार पर स्टंट करते हुए दो लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर वाहनों को जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details