झालावाड़: शहर के गुर्जर का ढाबा इलाके में एनएच 52 राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालक द्वारा अपनी तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक नन्हे बालक को बिठाकर बालक की जान के साथ खिलवाड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर वीडियो सोशल साइट पर सर्कुलेट होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर वाहन चालक की तलाश तेज कर दी है.
मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि शहर के गुर्जर ढाबा इलाके में एक वाहन चालक का कार के बोनट पर बालक को बिठाकर उसकी जान जोखिम में डालने का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे नंबर प्लेट से पुलिस ने वाहन मालिक की तलाश तेज कर दी है. वाहन मालिक का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वाहन चालक की गिरफ्तारी के बाद पूरा माजरा सामने आएगा.