रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया है. जेवर दुकान के मालिक ओम वर्मा को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. ओम वर्मा का इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को कैसे अंजाम दिया गया यह सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि अपराधी हेलमेट पहन कर ज्वेलर्स दुकान के अंदर घुसे थे और आते ही हथियार के बल पर लूटपाट करनी शुरू कर दी. अपराधियों ने दुकान में रखे सारे जेवर और नगद पैसे लूट लिए और बड़े आराम के साथ हेलमेट पहने ही फरार भी हो गए.
रेकी कर दुकान के अंदर पहुंचे अपराधी
बिरसा चौक स्थित जेवर दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी काफी देर से रेकी कर रहे थे. जैसे ही बिरसा चौक के आसपास से पीसीआर वैन दूसरी तरफ मूव किया सभी अपराधी दुकान के अंदर घुस गए. दुकान के अंदर घुसते ही मलिक ओम वर्मा और दूसरे कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया और फिर लूटपाट शुरू की गई. लगभग 10 मिनट तक चार बड़े-बड़े बैग में अपराधियों ने सारे गहने और नगद पैसे लूटकर बाहर निकले और पैदल ही बिरसा चौक की तरफ फरार हो गए.