बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शटर काटकर चोरों ने उड़ाई लाखों की ज्वेलरी, पूर्व विधायक के आवस के पास हुई वारदात - THEFT IN NAWADA

नवादा में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप पर हाथ साफ किया है. शटर काटकर वो लाखों की ज्वेलरी अपने साथ ले उड़े. पढ़ें पूरी खबर..

THEFT IN Nawada
नवादा में ज्वेलरी चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 5:29 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में एक ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर चोरों ने बड़ी वारदात का अंजाम दिया है. चोरी की वारदात का लाईव सीसीटीवी फुटेज दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गया है. इस घटना से जिले के स्वर्ण व्यवसायियों समेत अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

पूर्व विधायक के आवस के पास हुई वारदात: बता दें कि यह घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के राजगीर रोड में पूर्व विधायक अनिल सिंह के आवास के पास घटी है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार तीन की संख्या में आए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना स्थानीय हिसुआ थाना की पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

नवादा में ज्वेलरी चोरी (ETV Bharat)

दुकान का शटर तोड़कर की चोरी: ज्वेलरी दुकान संचालक मोहन वर्मा ने बताया कि यह घटना बीती रात 02 बजे की है. रोज की तरह वो अपना दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह में आसपास के लोगों के द्वारा सूचना मिली कि दुकान का ताला काट दिया गया है और दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर ली गई है. जिसके बाद उन्होंने दुकान आकर देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. लगभग 10 लाख की ज्वेलरी की चोरी हुई है.

"चोरी किए गए ज्वेलरी का आकलन नहीं किया गया है. विशेष जानकारी दुकान की जांच के बाद मिलेगी लेकिन अनुमान है कि लगभग 10 लाख से ऊपर की ज्वेलरी को चोरों ने चोरी कर लिया है."-मोहन वर्मा, दुकान संचालक

पुलिस की कार्यशैली पर उठे प्रश्नचिंह:वहीं हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. वरीय अधिकारी को भी घटना की सूचना दी गयी है. घटनास्थल पर डीएसपी सदर-2, हिसुआ सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुटी है. गौरतलब हो कि यह दुकान राजगीर रोड में घनी आबादी वाले क्षेत्र में है, जहां वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. दुकान के बगल में ही पूर्व विधायक अनिल सिंह का आवास है, बावजूद इसके चोरों ने इतनी बड़ी घटना का अंजाम दिया है.

"फोरेंसिक टीम बुलाकर चोरों के फिंगरप्रिंट और सबूत निकालकर चोर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही घटनाक्रम का उद्भेदन कर दिया जाएगा."-अनिल कुमार, थानाध्यक्ष, हिसुआ

पढ़ें-नवादा में यूपीआई पेमेंट के नाम पर दुकानदार को लगा रहा था चूना, एक साइबर ठग गिरफ्तार - CYBER CRIME

ABOUT THE AUTHOR

...view details