चोरी का सामान छिपाया दादी की कब्र के पास, आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dungrpur) डूंगरपुर: कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के शास्त्री कॉलोनी में एक सूने घर से लाखों के जेवरात और कैश चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बदमाश शहर के ही लालपुरा का रहने वाला है. आरोपी ने चोरी का सामान अपनी दादी की कब्र के पास गड्ढा खोदकर छिपा दिए थे.
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि इब्ने मदयन पुत्र मुर्तजा भाई नाखुदा बोहरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया की वे डेढ़ साल से हुसैन अली नाहरवाला के घर में परिवार सहित किराए पर रहते हैं. मोहर्रम का त्योहार होने से वे परिवार सहित विदेश टूर पर गए थे. 22 जुलाई को टूर से वापस लौटे, तो देखा घर के ताले टूटे हुए थे. घर से 360 ग्राम सोने के जेवरात और 50 हजार रुपए चोरी हो गए थे. छत के रास्ते चोरों ने वारदात की थी.
पढ़ें:सीमेंट फैक्ट्री से चोरी हुए रुपयों में से 1 करोड़ 20 लाख की नकदी बरामद, सामने आए सनसनीखेज खुलासे - Kuchaman Theft Case
मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. पुलिस की छानबीन और पूछताछ में कई सुराग मिले. पुलिस ने मामले में आरोपी शाहरुख उर्फ चिंटू (32) पुत्र अब्दुल रज्जाक पठान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से चोरी किए सोने के हार सेट, चैन, पैंडल, कानों के लटकन, अंगूठी, कानों के नग, सोने का सिक्का सहित 18 आइटम और कैश बरामद कर लिया है. जिसे आरोपी ने कब्रिस्तान में छुपाकर रखा था. आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में चोरी, नकबजनी ओर लूट के 8 केस दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.