कोटा : शहर की गुमानपुरा इलाके के टीचर्स कॉलोनी में 36 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है. इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में से कुछ ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. ठगों ने कहा कि ड्रग्स के व्यापार के मामले में ये पुलिस कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद ऑफिस में काम करने वाले लड़के को अपने साथ ले गए. इसके बाद उसे हैंगिंग ब्रिज टोल लाकर छोड़ दिया और खुद आगे निकल गए. इस पूरे मामले में पुलिस को हवाले का पैसा होने का शक है.
कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि चार-पांच महीने पहले फाइनेंस कंपनी के नाम से भगवानपुर टीचर्स कॉलोनी में एक मकान किराए पर कुछ लोगों ने लिया था, जहां पर लूट की वारदात हुई है. प्रारंभिक तौर पर यह लूट की वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया है. इनमें से दो बदमाश पुलिस की वर्दी में थे और लूटी हुई राशि करीब 36 लाख रुपए बताई जा रही है. घटनाक्रम को जब अंजाम दिया जा रहा था, तब मकान मालिक भी वहां पहुंच गए थे. तब लुटेरों ने उन्हें कहा था कि यह लोग ड्रग्स का व्यापार करते हैं, इसलिए इन्हें लेकर जा रहे हैं और पैसों से रखा बैग भी उठाकर ले गए थे.
पढ़ें. मेवाड़ रॉयल फैमिली का विवाद : विश्वराज सिंह नहीं कर पाए धूणी दर्शन, पढ़ें पूरा घटनाक्रम
यह पूरा घटनाक्रम 10 मिनट के अंदर हुआ और कार में सवार होकर लुटेरे घटनास्थल पर मौजूद फाइनेंस कंपनी के एकमात्र कर्मचारी विशाल को भी लेकर चले गए, जिसे बाद में हैंगिंग ब्रिज के पास छोड़ दिया. जब विशाल को आरोपियों ने छोड़ा, तब उसने अपने अन्य साथियों को संबंध में जानकारी दी और इसके बाद घटनाक्रम का खुलासा हुआ. पीड़ित ने अपने आप को फाइनेंस कंपनी संचालक बताया है. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई है. घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी कैद हुए हैं. एडिशनल एसपी दिलीप सैनी का कहना है कि इस पूरे मामले में टीम में गठित की गई है. मामले की जांच की जा रही है.