जयपुर. राजधानी जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने घर में पूजा करने के बहाने सोने चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने वशीकरण मंत्र से गृह क्लेश मिटाने के नाम पर सोशल मीडिया पर विज्ञापन बना रखे थे. पूजा करने के बहाने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात पार कर ले गया.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस ने आगरा उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दो सोने के कंगन और एक डायमंड जड़ित सोने की अंगूठी बरामद की गई है. सागर ने बताया कि 15 मई 2024 को परिवादी महिला ने जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कुछ समय से घरेलू समस्या होने के कारण परेशानी हो रही थी. 23 अप्रैल 2024 को सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें वशीकरण मंत्र से गृह कलेश मिटाने की बात थी. सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर देखकर कॉल किया, तो उसे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद आसिफ अजमेर निवासी होना बताया. परिवादी ने घरेलू समस्या बातकर समाधान के बारे में पूछा, तो उस व्यक्ति ने बोला कि आपके घर में पूजा करवानी पड़ेगी.
पढ़ें: रुपए दुगने करने के नाम पर बाबा ने की 11 लाख की ठगी, बेहोश कर हुआ फरार
पूजा के बहाने घर में पहुंचा आरोपी:25 अप्रैल को दिन में करीब 4:00 बजे वह व्यक्ति परिवादी के घर रामगली नंबर 8 राजापार्क जयपुर में आया और घर पर पूजा करने लगा. इसी बीच उस व्यक्ति ने परिवादी से कहा कि तुम्हारे पहनने वाले सोने के आभूषणों की पूजा में आवश्यकता है, उनको यहां पर लाकर रख दो. परिवादी ने उस व्यक्ति के कहने पर जेवरात हाथ पैर के दो सोने के कंगन और एक सोने की डायमंड जड़ीत अंगूठी को लाकर उसके पास रख दिया. पूजा पाठ के दौरान आरोपी परिवादी महिला को कई काम बताता रहा.