बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लूट की घटना सामने आई है. बलिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने देर शाम दुकान बंद कर जा रहे एक ज्वेलरी दुकान के कर्मी से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. इस घटना में अपराधियों ने स्टाफ से लगभग सात किलो चांदी और साढ़े चार किलो सोना की लूट को अंजाम दिया. विरोध करने पर कर्मी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. जिसका इलाज स्थानीय पीएससी में कराया गया.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात: इस घटना को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है. दो अपराधी पहले कर्मी का पीछा करते है जबकि एक अपराधी बाइक आगे लगाकर इंतजार कर रहा था. तभी दो अपराधियों ने कर्मी पर पीछे से हमला कर उसके हाथ में रखा थैला छीन लिया. इस दौरान अपराधी उसके सिर पर पिस्टल से हमला कर फरार हो जाते हैं. घायल कर्मी की पहचान छोटी बलिया बाजार के रहने वाले रविन्द्र कुमार के रूप में हुई है.