बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेठूली हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, पार्किंग के विवाद में 4 लोगों की हुई थी हत्या - JETHULI MURDER CASE

पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मोतिहारी के बिहार-नेपाल बॉर्डर से जेठूली कांड के मुख्य आरोपी उमेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया.

Umesh Rai
पुलिस हिरासत में उमेश राय. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2024, 5:45 PM IST

पटना:राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली कांड के मुख्य अभियुक्त उमेश राय को एसआईटी की टीम ने मोतिहारी के नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया. करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था. एसआईटी गिरफ्तार किये गये अभियुक्त उमेश राय को लेकर मोतिहारी से पटना पहुंची. पटना के कोतवाली थाना को सुपुर्द कर दिया, जहां से फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने उसे अपनी कस्टडी में लिया.

क्या है जेठूली कांडः 19 फरवरी 2023 को जेठूली गांव में आपसी रंजिश में खून की होली खेली गई थी. पार्किंग के विवाद में जमकर गोलीबारी की गयी, जिसमें एक पक्ष के चार लोगों की मौत हो गयी थी. 20 फरवरी को नदी थाने में मामला दर्ज किया गया. इस कांड में कुल 26 लोगों को नामजद किया गया. जिसमें से 15 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है.

एसआईटी का गठनः इस घटना का मुख्य आरोपी उमेश राय था. घटना के बाद वह फरार हो गया. गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल चला गया. कई जगहों पर अपना ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर SIT का गठन किया गया. फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी. इस बीच उमेश राय के मोतिहारी में छिपे होने की सूचना एसआईटी को मिली. छापेमारी कर मुख्य अभियुक्त उमेश राय को गिरफ्तार कर लिया.

"जेठूली गोलीकांड मामले में कुल 26 लोग नामजद हैं. जिसमें 15 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. 3 को नो कर्सिव, वहीं 8 फरार अभियुक्तों के घर पर कुर्की की कार्रवाई कर चार्जशीट सौंपा गया है."- निखिल कुमार, एसडीपीओ, फतुहा

लोगों ने किया था हंगामाः20 फरवरी को पीएमसीएच में इलाज के दौरान एक जख्मी मुनरिक राय की मौत हो गयी थी. इसके बाद वहां जमकर बबाल हुआ था. शव को सड़क पर रखकर स्टेट हाईवे को घंटो जाम कर दिया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी उमेश राय और उसके समर्थकों के घर को निशाना बनाते हुए हमला किया था. उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. पुलिस पर भी आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव किया था.

इसे भी पढ़ेंःPatna Violence : 'सरकार बदलेगी..फाइल खुलेगी' जेठूली गांव में 3 लोगों की हत्या पर आगबबूला हुए विजय सिन्हा

इसे भी पढ़ेंःPatna City Violence: जेठूली गोलीकांड में तीन मौत, मुख्य आरोपी बच्चा राय फरार.. कई गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details