पटना:राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली कांड के मुख्य अभियुक्त उमेश राय को एसआईटी की टीम ने मोतिहारी के नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया. करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था. एसआईटी गिरफ्तार किये गये अभियुक्त उमेश राय को लेकर मोतिहारी से पटना पहुंची. पटना के कोतवाली थाना को सुपुर्द कर दिया, जहां से फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने उसे अपनी कस्टडी में लिया.
क्या है जेठूली कांडः 19 फरवरी 2023 को जेठूली गांव में आपसी रंजिश में खून की होली खेली गई थी. पार्किंग के विवाद में जमकर गोलीबारी की गयी, जिसमें एक पक्ष के चार लोगों की मौत हो गयी थी. 20 फरवरी को नदी थाने में मामला दर्ज किया गया. इस कांड में कुल 26 लोगों को नामजद किया गया. जिसमें से 15 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है.
एसआईटी का गठनः इस घटना का मुख्य आरोपी उमेश राय था. घटना के बाद वह फरार हो गया. गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल चला गया. कई जगहों पर अपना ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर SIT का गठन किया गया. फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी. इस बीच उमेश राय के मोतिहारी में छिपे होने की सूचना एसआईटी को मिली. छापेमारी कर मुख्य अभियुक्त उमेश राय को गिरफ्तार कर लिया.