राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में दर्दनाक भीषण सड़क हादसा, जीप पलटने से तीन लोगों की मौत, दो घायल - जीप पलटने से तीन लोगों की मौत

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में र​विवार को एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

Jeep overturned in Udaipur
जीप पलटने से तीन लोगों की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2024, 11:02 PM IST

उदयपुर.जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक भीषण हादसा घटित हुआ जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. गोगुंदा पिंडवाड़ा हाइवे पर खोखरियाल सुरंग के समीप एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

बेकरिया थानाधिकारी प्रभु सिंह चुण्डावत ने बताया कि जीप में सवार पांच दोस्त गोगुंदा से अपने गांव देवला की ओर आ रहे थे. जीप खोखरिया नाल सुरंग से बाहर निकली और जीप चालक ने अपना संतुलन खो दिया. जिसके चलते जीप अनियंत्रित होकर बीच रोड पर ही पलट गई. वहीं उन्होंने बताया कि हादसे में देवला क्षेत्र के रहने वाले तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं.

पढ़ें:राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही कोटडा डीवाईएसपी रामेश्वर लाल गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत सहित जाब्ता व बेकरिया थाने का जाब्ता, हाइवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला, 108 एंबुलेंस, हाइवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और पुलिस ने तीनों शवों को बेकरिया अस्पताल की मोर्चेरी में रखवाया. वहीं दोनों गंभीर घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं गोगुंदा थाना अधिकारी ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि जीप पलटने के चलते शवों के परखचे उड़ गए. तीनों शवों व दोनों घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद जीप से बाहर निकल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details