पटना:जेईई मेंस 2024 सेशन 1 का रिजल्ट जारी हो गया है. पटना स्थितइन्फिनिटी लर्न श्री चैतन्य सेंटरके छह छात्रों को 99 प्रतिशत अंक मिले हैं. तमाम छात्र क्लासरूम प्रोग्राम के स्टूडेंट रहे हैं. इसके अलावा स्टडी सेंटर के 20 से अधिक छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक प्राप्त किया है. अनमोल कुमार ने 99.86 परसेंटाइल हासिल किया है, जबकि नीरज कुमार ने 99.82 परसेंटाइल हासिल किया है. इसके अलावा प्रियांशु शेखर ने 99.55 परसेंटाइल हासिल किया है.
क्या बोले सफल छात्र?: इस दौरान छात्र नीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने 99.82 परसेंटाइल हासिल किया है. अब उसका मुख्य लक्ष्य जेईई एडवांस्ड को क्लियर करना है. इस रिजल्ट के पीछे शिक्षकों का भी सहयोग काफी रहा है और उनकी मेहनत का यह प्रतिफल है. वह अब एडवांस क्लियर करके आईआईटी जाना चाहता है.
"परीक्षा में कांसेप्चुअल प्रश्न पूछे गए थे. काफी शांत दिमाग से परीक्षा में सवालों को उन्होंने हल किया था. अगला मेंस एग्जाम भी वह देंगे और कोशिश करेंगे कि हंड्रेड परसेंटाइल प्राप्त करें."- नीरज कुमार, सफल छात्र