मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

JEE Main को क्रैक करने वाले कई छात्रों की कोटा से पढ़ाई, भोपाल से रोहित वेदी ने किया टॉप - JEE MAIN 2025 SESSION 1 RESULT

एनटीए ने घोषित किया JEE Main सेशन वन का रिजल्ट. भोपाल से रोहित वेदी ने किया टॉप तो ध्रुव पुनेकर को मिला दूसरा स्थान.

JEE MAIN 2025 SESSION 1 RESULT
जेईई मेन के पहले चरण का रिजल्ट जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 3:23 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 6:11 PM IST

भोपाल: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए ने ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (जेईई मेन सेशन वन) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार देशभर में 14 ऐसे छात्र रहे हैं, जिन्होंने परफेक्ट 100 स्कोर प्राप्त किया है. मंगलवार को जारी रिजल्ट में भोपाल से रोहित वेदी ने टॉप किया है. जबकि दूसरे नंबर पर ध्रुव पुनेकर हैं. बता दें कि जेईई मेन सेशन वन में रोहित वेदी ने 99.9824689 स्कोर प्राप्त किया है, जबकि ध्रुव पुनेकर को 99.9824456 स्कोर मिला. इन दोनों का ये पहला अटेम्प्ट था. अब जेईई मेन्स के 1 अप्रैल से एग्जाम शुरू होंगे.

7 से 8 घंटे की पढ़ाई, कोई भी टॉपिक नहीं छोड़ा

जेईई मेन्स सेशन वन के भोपाल टॉपर रोहित वेदीने बताया कि "परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए उन्होंने प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई की. सिलेबस के अलावा ऐसे टॉपिक को भी कवर किया, जिसकी एग्जाम में आने की संभावना थी." रोहित के पिता राबिन वेदीएक प्राइवेट संस्थान में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि "रोहित ने जेईई मेन के लिए काफी तैयारी की थी. उसने शाटी, पार्टी या सार्वजनिक समारोह में जाना छोड़ दिया था. यहां तक कि बीते दो सालों से उसने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी."

कम नंबर वालों को मिलेगा एक और मौका

एक्सपर्ट नीलेश चौधरी ने बताया कि "जिन छात्रों के 93 या उससे कम परसेंटाइल बने हैं, उनको जेईई मेन की तैयारी करनी चाहिए. जबकि जिनका स्कोर अच्छा है, उन्हें जेईई एडवांस पर फोकस करना चाहिए. जिनका स्कोर कम है, उनके पास अभी एक और मौका है. जो लोग दूसरा अटेंप्ट देंगे, उनके स्कोर के आधार पर उन्हें अच्छा संस्थान मिल सकता है."

देश में 100 स्कोर लाने वाले छात्र

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 के पहले चरण में 14 छात्रों ने परफेक्ट 100 स्कोर हासिल किया है. इनमें आयुष सिंघल (राजस्थान), कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक), दक्ष (दिल्ली-एनसीटी), हर्ष झा (दिल्ली-एनसीटी), राजित गुप्ता (राजस्थान), श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश), सक्षम जिंदल (राजस्थान), सौरव (उत्तर प्रदेश), विशद जैन (महाराष्ट्र), अर्णव सिंह (राजस्थान), शिवेन तोषनीवाल (गुजरात), साई मनोग्ना गुथकोंडा (आंध्र प्रदेश), ओम प्रकाश बेहेरा (राजस्थान) और बानी ब्रता माजी (तेलंगाना) शामिल हैं.

Last Updated : Feb 12, 2025, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details