पटना:लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को झटका लगा है. 11 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. जमीन के बदले नौकरी के मामले में यह केस लंबे समय से चल रहा है. सीबीआई की ओर से चार्ज शीट के बाद दिल्ली की रेवेन्यू कोर्ट ने सम्मन जारी किया है.
'लालू यादव पर नहीं पड़ेगा असर':कोर्ट की ओर से सम्मन जारी किए जाने पर जदयू ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा लालू जी को इससे कोई असर पड़ेगा क्या? कहा कि लालू जी तो न्यायिक दुर्गति के साक्षात उदाहरण हैं. सामाजिक न्याय के नाम पर जो फरेब इन्होंने किया. संपत्ति संग्रह किया यह किसी से नहीं छुपा है.
"पटना में लालू यादव ने 468 करोड़ की संपत्ति संग्रह किया है. लालू यादव ऐसे पिता हैं जिन्होंने नाबालिक बच्चों को भी अभियुक्त बना दिया. लालू जी ने सोचा हम अकेले क्यों फंसेंगे इसलिए पूरे परिवार को लपेटे में ले लिया."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, JDU
क्या है मामला ?: साल 2004-2009 में लालू यादव जब रेल मंत्री थी तो इस दौरान रेल मंत्रालय में नौकरी में घोटाला किया गया था. लालू यादव और इनके परिवार पर आरोप है कि नौकरी के बदले इन्होंने अभ्यर्थियों से जमीन ली थी. यह जमीन बिहार और यूपे के इलाकों के लोगों से ली गयी जो लालू यादव के परिवार के नाम पर किया गया.