सांसद संजय झा (ETV Bharat) पटना: जेडीयू सांसद संजय झाने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है. पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय झा ने कहा कि जब चुनाव परिणाम आया था, उस समय में मीडिया के ही लोग किस तरह की खबरें चला रहे थे और क्या हुआ, यह भी हम लोगों ने देखा है. केंद्र में फिर से एनडीए की सरकार बनी है और सरकार में जनता दल यूनाइटेड भी है.
संजय झा का आरजेडी पर हमला:संजय झा ने कहा कि इस बार जिस तरह की सरकार बनी है, यह सरकार 5 साल चलेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चुनाव के परिणाम आए हैं उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि अगले विधानसभा चुनाव में जनता फिर से एनडीए का साथ देगी.
"176 विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की जीत हुई है. सबकुछ साफ हो गया है. विपक्ष के लोग के मन में जो आ रहा है बोल रहे हैं. हमने तो कहा है कि वर्ष 2010 में जैसा परिणाम आया था वैसा ही परिणाम 2025 में आएगा."- संजय झा, जेडीयू सांसद
'तेजस्वी झांसे में नहीं आई जनता':संजय झा ने तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि चुनाव के प्रचार के दौरान जिस तरह से वह कहते थे कि बिहार में सरकारी नौकरी उन्होंने ही दिया, जनता ने रिजेक्ट किया है. जनता जानती है कि किसी राज्य का जो मुख्यमंत्री होता है वही सरकारी नौकरी के संबंध में घोषणा करता है और वही नौकरी भी देता है तो तेजस्वी यादव ने जो कहा वह कहीं से भी ठीक नहीं था.
'नौकरी देते थे और जमीन लेते थे':उन्होंने आगे कहा कि जनता ने भी उनके बातों को पूरी तरह से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि 15 साल जब राष्ट्रीय जनता दल का राज रहा तब नौकरी नहीं दी गई और नौकरी भी किस तरह से यह लोग देते थे वह आप समझ लीजिए. जमीन लेते थे और नौकरी देते थे. देश में पहला ऐसा मामला लालू परिवार पर ही चल रहा है कि किसी को अगर नौकरी दिए हैं तो उसके बदले जमीन लिए हैं.
'नीतीश जी हमारे मुखिया हैं': संजय झा ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है और उनके नेतृत्व में लगातार बिहार आगे बढ़ रहा है. केंद्र में मोदी जी की सरकार है. यहां पर नीतीश जी हमारे मुखिया हैं. दोनों मिलकर लगातार बिहार का विकास करेंगे. बिहार आगे बढ़ता चला जाएगा.
'5 साल चलेगी सरकार'-संजय झा: उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगले 5 साल तक केंद्र में मोदी जी की सरकार रहेगी और अगर आपको नहीं समझ में आ रहा है तो मुख्यमंत्री जी का जो भाषण है वह आप सुन लीजिए जो उन्होंने दिल्ली में दिया था. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पिछले साल दिसंबर में ही हुई थी. अब लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है. निश्चित तौर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और बहुत कुछ निर्णय पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक में लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-'लालू कुछ भी बोलते हैं तो बढ़ जाता है NDA का वोट', PM मोदी को लेकर RJD अध्यक्ष पर संजय झा का पलटवार - PM MODI ROAD SHOW