बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'7 से 12 मार्च तक लंदन दौरे पर जाएंगे सीएम नीतीश', संजय झा बोले- 'निवेश के लिए उद्योगपतियों से भी मिलने का कार्यक्रम' - JDU MP Sanjay Jha

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लंदन दौरा 7 मार्च से 12 मार्च तक का होगा. जानकारी देते हुए जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि वो पटना साइंस सिटी के लिए लंदन के साइंस म्यूजियम को देखने जा रहे हैं. ये दौरा पहले से प्रस्तावित था लेकिन राजनीतिक उथल पुथल और सदन चलने की वजह से देरी हुई. पढ़ें पूरी खबर-

संजय झा, सांसद, जेडीयू
संजय झा, सांसद, जेडीयू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 5:19 PM IST

संजय झा, सांसद, जेडीयू

पटना: जनता दल यूनाइटेड के सांसद संजय झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 मार्च से 12 मार्च तक इंग्लैंड के दौरा पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी साइंस सिटी बन रही है. पहले से ही यह प्लान था कि मुख्यमंत्री इंग्लैंड में जाकर वहां की साइंस सिटी को देखें, लेकिन राजनीतिक गतिविधि के कारण यह दौरा आगे बढ़ता चला गया. अब मुख्यमंत्री 7 मार्च को इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे. जहां सबसे पहले वह वहां की साइंस सिटी को देखेंगे. उसके बाद वहां के सबसे बड़े म्यूजियम का भी भ्रमण करेंगे.

इ्ंग्लैंड दौरे पर जाएंगे सीएम नीतीश : संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंग्लैंड दौरे के दौरान वहां निवेशकों के साथ भी लंदन में एक बैठक करेंगे. जो निवेशक बिहार में निवेश करना चाहते हैं, अपना उद्योग यहां लगाना चाहते हैं, उनसे भी एक बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तय है. लंदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्योगपति के साथ भी बैठक करेंगे. कल ही सीएम नीतीश पासपोर्ट ऑफिस भी गए थे, जहां से उन्होंने डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया. काफी लंबे समय बाद मुख्यमंत्री विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे हैं.

''पटना में सबसे बड़ी साइंस सिटी बन रही है. लगभग 17 एकड़ में इसका निर्माण हो रहा है. इसके लिए सीएम नीतीश लंदन जा रहे हैं. कार्यक्रम काफी देर से लंदन जाने का हुआ क्योंकि बीच में पॉलिटिकल गतिविधि और बजट सत्र चलने के कारण नहीं जा सके. अब 7 मार्च से 12 मार्च तक सीएम नीतीश लंदन जा रहे हैं. वहां वह बिहार में निवेश के लिए उद्योगपतियों के साथ बैठक भी करेंगे.''-संजय झा, सांसद, जेडीयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details