जमुई: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद हुए विभाग बंटवारे से जीतन राम मांझी काफी नाखुश है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा है कि हमको एक रोटी से पेट नहीं भरता है हमें दो रोटी दीजिए. वहीं, उनके इस मांग पर जदयू एमएलसी विजय सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है.
कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: जमुई के चकाई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू एमएलसी विजय सिंह ने कहा कि वह चले भी जाते है तो फर्क नहीं पड़ने वाला है. विपक्ष अगर एक निर्दलीय सहित भी अपनी सरकार बनाती है तो कुल 122 सीट ही पूरा होता है. जबकि एनडीए के पास कुल 123 सीट है. एनडीए को सरकार बनाने को किसी प्रकार का कोई झंझट नहीं होने वाला है. सभी लोग जानते है राजनीतिक गणित यही है.
"यह भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी है. मुझे लगता है कि उनके स्तर से ये सारे मामले निपटा लिए जाऐंगे. अगर आपसी कुछ गलतफहमियां रही होंगी तो उपर के नेतृत्व द्वारा उसे निपटा लिया जाऐगा." - विजय सिंह, जदयू एमएलसी
बिहार में नहीं होगा कोई खेला:दरअसल, नीतीश कुमार के पाला बदलकर एनडीए में चले जाने के बाद शपथ ग्रहण तो हो गया लेकिन फ्लोर टेस्ट अभी भी बाकी है, जो कि 12 फरवरी को होने वाली है. तेजस्वी कह रहे है कि खेला अभी बाकी है. हालांकि इस बात को लेकर जदयू एमएलसी ने साफ शब्दों में कहा है कि बिहार में कोई खेला नहीं होने वाला है.
चकाई में पुलिस अनुमंडल बनेगा:वहीं, एमएलसी ने बातचीत में कहा कि जल्द ही जमुई जिले के चकाई में पुलिस अनुमंडल बनेगा. इसकी स्वीकृति जल्द मिल जाएगी. चकाई के लोगों द्वारा काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही थी. इस बात की चर्चा हमने सदन में भी की थी. हम इस बार भी सदन में बात को उठाऐंगे.
चकाई को दो थाने की जरूरत:उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ बड़े ब्लॉक में चकाई का भी नाम आता है. यहां दो थाने की जरूरत थी. भौगोलिक क्षेत्रफल के हिसाब से यह काफी बड़ा है. कुछ प्रक्रियाएं बाकी है, वो पूरा होते ही चकाई पुलिस अनुमंडल घोषित हो जाऐगा.
इसे भी पढ़े- 'एक रोटी से पेट नहीं भरता, इसलिए मांग रहे हैं दो रोटी', फिर छलका जीतनराम मांझी का दर्द