बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी-धनरूआ में कब्रिस्तान और PCC पथ का उद्घाटन, गुलाम गौस बोले-'CM नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं'

JDU MLC Ghulam Gaus:जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नूतन पासवान ने मसौढ़ी और धनरूआ में पीसीसी नाले की ढलाई और कब्रिस्तान का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में चौतरफा विकास हुआ है. एक करोड़ 25 लाख की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य किया जाएगा.

जदयू एमएलसी गुलाम गौस
जदयू एमएलसी गुलाम गौस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 11:01 PM IST

पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी और धनरूआ में कब्रिस्तान की घेराबंदी और पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया. सरकार की योजनाओं का उद्घाटन जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नूतन पासवान ने संयुक्त रूप से किया. विभिन्न योजनाओं में तकरीबन एक करोड़ 25 लख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया है. जिसे 75 लाख रुपए का पीसीसी और 50 लाख रुपए का कब्रिस्तान घेराबंदी की योजना का उद्घाटन किया है.

'हर गांव गली का हो रहा विकास':जदयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं और उनके कार्यकाल में हर गांव गली मोहल्ले में नाली गली बिजली पानी हर तरफ चौतरफा का विकास हो रहा है. चाहे वह कोई जाति धर्म का हो समान रूप से विकास की योजनाएं जमीन पर उतर रही है. उन्होंने कहा कि एक करोड़ 25 लाख की लागत राशि विकास कार्य किया जा रहा है.

कब्रिस्तान और PCC पथ का उद्घाटन:जदयू विधान पार्षद ने कहा कि पांच कब्रिस्तान की घेराबंदी और चार पीसीसी सड़क, दो पीसीसी से नाला का उद्घाटन किया गया है. जिसमें भखरा, छोटकी मसौढ़ी, नदौल, की कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य किया गया है. इसके अलावा रामरूप प्रसाद डिग्री महाविद्यालय भेड़गामा के प्रांगण में पीसीएस, और भखरी आदि जगहों पर नाला का पीसीसी दलाई का उद्घाटन किया है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में चौतरफा विकास हुआ है.हर गली मोहल्ले में बिजली पानी सड़क है की व्यवस्था हो रही है. अल्पसंख्यकों के लिए संवेदनशील जगह है. वहां पर प्राथमिकता के तौर पर मुख्यमंत्री ने कब्रिस्तान घेराबंदी कर रहे हैं. हम अपने फंड से एक करोड़ 25 लाख की योजना से उद्घाटन की हैं."- गुलाम गौस, जदयू विधान पार्षद

गुलाम गौस का हुआ अभिनंदन: इससे पूर्व रामरूप प्रसाद महाविद्यालय भरगामा में एमएलसी गुलाम गौस का अभिनंदन समारोह भी किया गया. मंत्री कार्यक्रम के तहत गुलाम गौस ने सभी वित्त रहित शिक्षकों को अपनी संघर्षों के दोनों को याद करते हुए उन सब को बताया कि कई बार हम सबों ने वितरण शिक्षा के समर्थन में आवाज हम लोगों ने उठाया है. मौके पर नूतन पासवान सद्दाम हुसैन पंकज कुमार उर्फ मिल्टन शाहिद खान नफीस आलम छोटू इराकी आदि शामिल रहे.

ये भी पढ़ें

नैना कुमारी बनी गया जिला परिषद अध्यक्ष, शीतल यादव निर्विरोध उपाध्यक्ष बने

खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष पद पर कृष्णा यादव ने दोबारा किया कब्जा, उपाध्यक्ष पद पर श्वेत शिखा काबिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details