बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी, बोले-'अब कोई दिक्कत नहीं' - फ्लोर टेस्ट

Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट में पहुंचे डॉ संजीव कुमार ने नाराजगी पर चुप्पी तोड़ी. मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार से कोई दिक्कत नहीं है. नीतीश कुमार के पक्ष में वोट करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

डॉ संजीव कुमार
डॉ संजीव कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 2:24 PM IST

डॉ संजीव कुमार

पटनाःबिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले जदयू विधायक संजीव कुमार सिंह की नाराजगी की खबर आ रही थी लेकिन अब उनकी नाराजगी दूर हो गई है. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लेकर कुछ नाराजगी थी जिसे दूर कर लिया गया है. नीतीश कुमार से भ्रष्टाचारी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

नीतीश कुमार के पक्ष में वोटःइस दौरान संजीव कुमार ने कहा कि वे नीतीश कुमार के पक्ष में वोटिंग करेंगे. विधानसभा में देर से पहुंचने पर कहा कि पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए रोका गया था. इसलिए लेट हो गया. इस दौरान मीडिया ने पूछा कि आखिर पुलिस ने क्यों पकड़ा? इसपर उन्होंने कहा कि ये तो पुलिस से पूछिए की क्यों पकड़ी है.

"मैं कोई अपराधी हूं कि मुझे पुलिस पकड़ेगी. करीब ढ़ाई घंटे डिटेन किया गया इसलिए लेट हुआ है. अब पुलिस ने मुझे क्यों पकड़ा ये बाते पुलिस और डीजीपी से पूछना चाहिए. नीतीश कुमार से कुछ नाराजगी थी जो दूर हो गयी है. अब नीतीश कुमार के पक्ष में वोटिंग करेंगे. नीतीश कुमार भ्रष्टाचारी पदाधिकारी पर कार्रवाई करें यही मेरी मांग थी."- संजीव कुमार सिंह, जदयू विधायक

नवादा में पुलिस ने किया डिटेनः बता दें कि डॉ. संजीव कुमार नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे. खगड़िया के परबत्ता से विधायक संजीव कुमार से संपर्क नहीं हो रहा था. इसी बीच नवादा में पुलिस ने विधायक को डिटेन किया था. बताया जा रहा है कि विधायक झारखंड के रास्ते बिहार के बॉर्डर में प्रवेश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें पुलिस की टीम ने रोक लिया. इस दौरान डीएम और एसपी मौजूद रहे.

अब नाराज नहीं हैं संजीव कुमारः पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें पटना लाया गया. चर्चा थी कि संजीव कुमार नीतीश कुमार के विरोध में वोट करने वाले थे. लेकिन सोमवार को विधानसभा पहुंचे डॉ संजीव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी नाराजगी दूर हो गई है.

यह भी पढ़ेंःबिहार में JDU के 'गायब' MLA नाटकीय अंदाज में मिले, प्रशासन ने झारखंड से लौटने के दौरान रोका

ABOUT THE AUTHOR

...view details