पटनाःबिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले जदयू विधायक संजीव कुमार सिंह की नाराजगी की खबर आ रही थी लेकिन अब उनकी नाराजगी दूर हो गई है. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लेकर कुछ नाराजगी थी जिसे दूर कर लिया गया है. नीतीश कुमार से भ्रष्टाचारी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
नीतीश कुमार के पक्ष में वोटःइस दौरान संजीव कुमार ने कहा कि वे नीतीश कुमार के पक्ष में वोटिंग करेंगे. विधानसभा में देर से पहुंचने पर कहा कि पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए रोका गया था. इसलिए लेट हो गया. इस दौरान मीडिया ने पूछा कि आखिर पुलिस ने क्यों पकड़ा? इसपर उन्होंने कहा कि ये तो पुलिस से पूछिए की क्यों पकड़ी है.
"मैं कोई अपराधी हूं कि मुझे पुलिस पकड़ेगी. करीब ढ़ाई घंटे डिटेन किया गया इसलिए लेट हुआ है. अब पुलिस ने मुझे क्यों पकड़ा ये बाते पुलिस और डीजीपी से पूछना चाहिए. नीतीश कुमार से कुछ नाराजगी थी जो दूर हो गयी है. अब नीतीश कुमार के पक्ष में वोटिंग करेंगे. नीतीश कुमार भ्रष्टाचारी पदाधिकारी पर कार्रवाई करें यही मेरी मांग थी."- संजीव कुमार सिंह, जदयू विधायक