बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राष्ट्र प्रेम के नाम पर लड़ा जा रहा चुनाव'- वाल्मीकिनगर से पर्चा दाखिल करने के बाद बोले, जदयू प्रत्याशी - Lok Sabha Elections 2024

वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. आज शुक्रवार को जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार ने बेतिया समहारणालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद जदयू प्रत्याशी ने चंपारण की सभी सीटों पर जीत का दावा किया. पढ़ें, विस्तार से.

JDU प्रत्याशी सुनील कुमार.
JDU प्रत्याशी सुनील कुमार. (Etv Bharat.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 5:04 PM IST

JDU प्रत्याशी सुनील कुमार. (Etv Bharat.)

बेतियाः बिहार की वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार ने तीन मई शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, श्रवण कुमार भी नमांकन में शामिल हुए. नमांकन से पहले सभी नेताओं ने एक जनसभा को संबोधित किया. बिहार की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ देश भर में 400 सीट जीतने का दावा किया. जदयू प्रत्याशी ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र प्रेम के नाम पर होने जा रहा है. राष्ट्र से प्रेम करनेवाले मोदी जी का हाथ मजबूत करेंगे.

JDU प्रत्याशी सुनील कुमार. (Etv Bharat.)

"यह चुनाव मोदी और नीतीश कुमार के नाम पर लड़ रहे हैं. वाल्मीकिनगर लोकसभा में भारी जनसमर्थन मिल रहा है. पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करना हैं. इस बार एनडीए गठबंधन ने 400 पार का नारा दिया है, वह हम पूरा करेंगे."- सुनील कुमार, जदयू प्रत्याशी, वाल्मीकि नगर

पीएम मोदी का डंका बज रहा: नमांकन से पहले एनडीए के नेताओं ने एक जनसभा को सम्बोधित किया. जिसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 में जब केंद्र में मोदी सरकार बनेगी तो बिहार में सभी गरीबों का पक्का मकान बनेगा. वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले यहां जंगलराज था. 2005 में बीजेपी-जदयू की सरकार बनी तो जंगल राज समाप्त हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का आज देश विदेश डंका बज रहा है.

JDU प्रत्याशी सुनील कुमार. (Etv Bharat.)

छठे चरण में होगा मतदानःवाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. NDA की ओर से जेडीयू के सीटिंग सांसद सुनील कुशवाहा फिर से चुनावी मैदान में हैं. वहीं राजद की ओर से दीपक यादव मैदान में हैं. दीपक ने दो मई गुरुवार को नामांकन दाखिल किया था. बगहा के तिरुपति शुगर मिल के एमडी दीपक यादव पहले बीजेपी में थे. सीट बंटवारे में वाल्मीकिनगर सीट जेडीयू के खाते में चली गयी जिसके बाद दीपक यादव ने बीजेपी से इस्तीफा देकर आरजेडी ज्वाइन कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details