मुंगेर: मुंगेर लोकसभा सीट के लिए एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 20 अप्रैल को नामांकन किया. नामांकन में शामिल होने पहुंचे बिहार सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा हेलिकॉप्टर से मुंगेर पहुंचे. इनके अलावा भी एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. नामांकन के बाद जुलूस निकाला गया जिसमें दोनों उपमुख्यमंत्री शामिल हुए. दोनों नेताओं ने पहले फेज में हुए चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा करते हुए आगे भी सभी सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही.
"पहले फेज की चारों सीटों पर एनडीए गठबंधन जीत दर्ज करेगी. आगे भी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. बिहार की जनता मोदी जी की गारंटी पर पूरा भरोसा करती है, बिहार को बर्बाद करने वालों पर कतई भरोसा नहीं करती है."- सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री
शक्तिपीठ चंडिका स्थान पर की पूजाः नामांकन से पहले ललन सिंह अपने समर्थकों के साथ शक्तिपीठ चंडिका स्थान पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी जीत के लिए मां की पूजा अर्चना की. इसके बाद जिला समाहरणालय पहुंच कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के पास अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए की ओर से ललन सिंह ने ही जीत दर्ज की थी. इस बार भी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा थी.
लालू यादव ने बिछायी सियासी चौसरः मुंगेर लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. एनडीए की ओर से सीटिंग एमपी ललन सिंह हैं तो दूसरी तरफ बाहुबली अशोक महतो की पत्नी राजद की उम्मीदवार हैं. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में भूमिहार जाति के वोटरों की संख्या अच्छी खासी है. पिछड़ी जाति के लोगों का भी दबदबा है. मुस्लिम वोटर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. लालू प्रसाद यादव ने ललन सिंह को घेरने के लिए बाहुबली अशोक महतो की पत्नी को मुंगेर क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए ही अशोक महतो ने 60 साल की उम्र में अपने से 16 साल छोटी अनिता से शादी की है.