गिरिडीह: सुरक्षा में तैनात जवानों की कलाई इस रक्षा बंधन में सुनी नहीं रहे. इसे लेकर अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की विंग ओजस्विनी के द्वारा पपरवाटांड स्थित 35वीं वाहिनी एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के कैंप में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां ओजस्विनी की बहनों द्वारा एसएसबी के उप कमान्डेंट पी एल शर्मा, उप कमान्डेंट विकास कुमार पाण्डेय, उप कमान्डेंट संजय प्रसाद के अलावा मौजूद पदाधिकारी और जवानों की कलाई पर राखी बांधी.
इस दौरान जवानों के साथ राखी बांधने वाली बहनों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई. ओजस्विनी की पदाधिकारी मुस्कान साव, आर्या सिन्हा ने बताया कि हमारी-आपकी रक्षा के लिए पुलिस, अर्द्धसैनिक, सैनिक दिन रात ड्यूटी करते हैं. रक्षा बंधन के दिन इन भाइयों की कलाई सुनी नहीं रहे इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं, उप कमान्डेंट पी एल शर्मा ने भी इस कार्यक्रम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी बहन देश के सभी कोने में है और इनके इस व्यवहार से हमारा आत्मबल मजबूत होता है. इस दौरान रुपश्री सिंह, काजल सिन्हा, कृतिका साव, तारा चन्द्रवंशी, नैना कुमारी, मनु सिंह, तनु प्रिया, खुशी सिन्हा समेत कई लोग मौजूद रहे.
थानेदार को भी बांधी राखी