मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:इन दिनों जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ पीलिया का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पीलिया के 23 मरीजों का जिला अस्पताल मनेन्द्रगढ़ में इलाज हुआ है. भीषण गर्मी में पानी दूषित होने से यह बीमारी क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि क्षेत्र के लोगों को हॉस्पिटल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
बाहरी पेय पदार्थों से बचने की सलाह: क्षेत्र में बढ़ रही पीलिया को लेकर डॉक्टर बाहर के खुले पेय पदार्थों से बचने की सलाह लोगों को दे रहे हैं. साथ ही पानी उबाल कर ही उपयोग करने की नसीहत दे रहे हैं. गंदा पानी या फिर लस्सी जैसे बाजार में बिकने वाले पेय पदार्थ का सेवन गर्मी में लोग करते है, जो कि बीमारी फैलाती है. निजी हो या सरकारी सभी अस्पतालों में इन दिनों पीलिया के मरीजों में इजाफा हुआ है. इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. क्षेत्र में बढ़ रहे पीलिया के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र की मितानिनों के द्वारा वार्डों में जाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है. मितानिन लोगों को उबले हुए पानी पीने की सलाह दे रहीं हैं. बाजार में खुले और खाद्य पदार्थों से बचने और गन्ना का रस, आम रस, जैसे पेय पदार्थ का सेवन करने से बचने की सलाह दे रहे हैं.
लोगों को घर-घर जाकर दी जा रही नसीहत:जानकारों की मानें तो पीलिया का कारण दूषित पानी है. यह दूषित पानी के सेवन से होता है. यह बीमारी गर्मी और बरसात के मौसम की शुरुआत में अक्सर होता है. इससे बचने के लिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए. इस बारे में मितानिन अहिल्या विश्वकर्मा ने बताया कि, "हम लोग वार्डों में घूम-घूम कर लोगों को जानकारी दे रहे हैं कि पीलिया से बचने के लिए स्वच्छ पानी पिएं. पानी उबाल कर पिएं. खाने-पीने का ध्यान दें. जो मार्केट में पेय पदार्थ मिलते है, उसमें कौन सा पानी उपयोग किया जा रहा है, इसे लेकर सतर्क रहें. पीलिया झाड़-फूंक से ठीक होने वाली बीमारी नहीं है. इसका उपचार कराएं. अभी हॉस्पिटल में पीलिया के काफी मरीज आ रहे हैं.