ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश: एनएफ रेलवे अधिकारी एसके चौधरी का तीन दिनों बाद मिला शव - RAILWAY OFFICER BODY FOUND

अरुणाचल के परशुराम कुंड में स्नान के लिए जाने के बाद गायब हुए रेलवे के अधिकारी एसके चौधरी का शव तीन दिनों बाद मिला.

NF Railway officer SK Choudhury's body found after four days of gone missing
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एस.के. चौधरी का शव बरामद (ETV Bharat ASSAM Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Nov 28, 2024, 11:32 AM IST

तिनसुकिया: पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एस.के. चौधरी का शव अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड से करीब 10 किलोमीटर दूर मिला. 25 नवंबर को परशुराम कुंड में फिसलने के बाद वे लापता हो गए थे. बुधवार शाम को कुछ मछुआरों ने लोहित नदी में शव को तैरता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने रेलवे विभाग को सूचित किया और उनकी मदद से पुलिस ने पहचान की कि यह एस के चौधरी का शव है. गुरुवार को शव को तिनसुकिया ले जाया जाएगा और पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा.

NF Railway officer SK Choudhury's body found after four days of gone missing
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एस.के. चौधरी का शव बरामद होने के बाद का दृश्य (ETV Bharat ASSAM Desk)

बता दें कि यह घटना रविवार को हुई जब चौधरी अपनी पत्नी के साथ अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में स्थित हिंदू तीर्थ स्थल परशुराम कुंड गए थे. जब उन्होंने पवित्र स्नान करने की कोशिश की तो अचानक वे नदी में गिर गए और लापता हो गए. लोहित एक बहुत बड़ी नदी है और इसका बहाव बहुत तेज है. पहले ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. परशुराम कुंड प्रबंधन प्राधिकरण ने विशिष्ट स्थानों को चिन्हित किया है जहां भक्त डुबकी लगा सकते हैं.

NF Railway officer SK Choudhury's body found after four days of gone missing
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एस.के. चौधरी (ETV Bharat ASSAM Desk)

उल्लेखनीय है कि एसके चौधरी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य सुरक्षा थे. वह असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर स्थित धार्मिक स्थल परशुराम कुंड में पवित्र स्नान के लिए जाने के बाद लापता हो गए. उनके गायब होने के बाद पड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया. एसके चौधरी 22 नवंबर को तिनसुकिया के आधिकारिक दौरे पर थे.

ये भी पढ़ें- परशुराम कुंड में डुबकी लगाने गए रेलवे के सुरक्षा अधिकारी डूबे, 24 घंटे से तलाशी अभियान जारी

तिनसुकिया: पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एस.के. चौधरी का शव अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड से करीब 10 किलोमीटर दूर मिला. 25 नवंबर को परशुराम कुंड में फिसलने के बाद वे लापता हो गए थे. बुधवार शाम को कुछ मछुआरों ने लोहित नदी में शव को तैरता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने रेलवे विभाग को सूचित किया और उनकी मदद से पुलिस ने पहचान की कि यह एस के चौधरी का शव है. गुरुवार को शव को तिनसुकिया ले जाया जाएगा और पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा.

NF Railway officer SK Choudhury's body found after four days of gone missing
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एस.के. चौधरी का शव बरामद होने के बाद का दृश्य (ETV Bharat ASSAM Desk)

बता दें कि यह घटना रविवार को हुई जब चौधरी अपनी पत्नी के साथ अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में स्थित हिंदू तीर्थ स्थल परशुराम कुंड गए थे. जब उन्होंने पवित्र स्नान करने की कोशिश की तो अचानक वे नदी में गिर गए और लापता हो गए. लोहित एक बहुत बड़ी नदी है और इसका बहाव बहुत तेज है. पहले ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. परशुराम कुंड प्रबंधन प्राधिकरण ने विशिष्ट स्थानों को चिन्हित किया है जहां भक्त डुबकी लगा सकते हैं.

NF Railway officer SK Choudhury's body found after four days of gone missing
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एस.के. चौधरी (ETV Bharat ASSAM Desk)

उल्लेखनीय है कि एसके चौधरी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य सुरक्षा थे. वह असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर स्थित धार्मिक स्थल परशुराम कुंड में पवित्र स्नान के लिए जाने के बाद लापता हो गए. उनके गायब होने के बाद पड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया. एसके चौधरी 22 नवंबर को तिनसुकिया के आधिकारिक दौरे पर थे.

ये भी पढ़ें- परशुराम कुंड में डुबकी लगाने गए रेलवे के सुरक्षा अधिकारी डूबे, 24 घंटे से तलाशी अभियान जारी
Last Updated : Nov 28, 2024, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.