जम्मू: आतंकी नेटवर्क को कुचलने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने आज कठुआ समेत 17 स्थानों पर व्यापक स्तर पर छापेमारी की. यह कार्रवाई मल्हार, बानी और बिलावर के ऊपरी इलाकों में की गई.
छापेमारी में उन नेटवर्क को निशाना बनाया गया जिन पर आतंकी संगठनों को भोजन और फंडिंग करने का संदेह है. इस सुनियोजित ऑपरेशन में 10 ओवरग्राउंड वर्कर्स और संदिग्धों से पूछताछ की गई.
कई एफआईआर की जांच से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए. आंतरिक क्षेत्रों के अतिरिक्त, काना चाक, हरिया चाक, स्प्राल पैन और चाक वजीर लभजू जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में भी छापे मारे गए. इससे पता चलता है कि अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
पुलिस प्रवक्ता ने इस अभियान को आतंकी नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा बताया. प्रवक्ता ने कहा, 'ये छापे उन सहायक संरचनाओं को नष्ट करने में एक महत्वपूर्ण कदम हैं जो आतंकवादी संगठनों को संचालित करने में सक्षम बनाते हैं. संदिग्धों से पूछताछ और सबूतों की जब्ती से हमें अपनी जांच को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.'
यह अभियान हाल ही में मिली उस सफलता के बाद शुरू हुआ है जिसमें कठुआ पुलिस ने अन्य बलों के साथ मिलकर ऊपरी कठुआ और बसंतगढ़ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े तीन विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया था.
प्रवक्ता ने कहा, 'इन आतंकवादियों के खात्मे से उनके नेटवर्क को गहरा झटका लगा है और आज की कार्रवाई आतंकवाद को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है.' प्राधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया है कि क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे सक्रिय उपाय जारी रहेंगे.