राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाथों में गंगाजल लेकर खाई भाजपा को हराने की कसम, जानें किसे देंगे समर्थन - Took oath to defeat BJP - TOOK OATH TO DEFEAT BJP

Vowed to defeat BJP, केंद्र में ओबीसी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से नाराज भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज ने गुरुवार को भरतपुर के कुम्हा गांव में पंचायत का आयोजन किया. इस दौरान समाज के लोगों ने हाथों में गंगाजल लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने की कसम खाई.

Vowed to defeat BJP
Vowed to defeat BJP

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 7:16 PM IST

जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार

भरतपुर.भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज को केंद्र में ओबीसी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से नाराज समाज की गुरुवार को जिले के कुम्हा गांव में पंचायत आयोजित हुई. पंचायत में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हाथों में गंगाजल लेकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने की कसम खाई. वहीं, इस पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव भी मौजूद रहीं. इतना ही नहीं समाज के लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को मत और समर्थन देने की बात कही.

दरअसल, गुरुवार को जिले के कुम्हा गांव में कई गांवों की जाट समाज की पंचायत आयोजित हुई. पंचायत में भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने उपस्थित सभी लोगों के हाथों में गंगाजल दिलाकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं करने की कसम दिलाई.

इसे भी पढ़ें -भरतपुर में जाटों ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, आरक्षण के नाम पर धोखा देने का लगाया आरोप

भाजपा को हराने की खाई कसम :नेम सिंह फौजदार ने बताया कि दोनों जिलों के जाट समाज ने 21 फरवरी, 2024 को जयचोली गांव में जाट महापड़ाव के दौरान कसम खाई थी कि यदि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में ओबीसी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ तो लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई है, लेकिन जाट आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. इसलिए दोनों जिलों का जाट समाज लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मतदान करेगा. इस पंचायत में भरतपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव भी मौजूद रहीं. पंचायत में उपस्थित समाज के लोगों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को मत और समर्थन देने की बात कही.

गौरतलब है कि केंद्र में भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से खफा समाज ने भाजपा के खिलाफ मतदान का ऐलान किया है. साथ ही भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर लोगों को गंगाजल हाथ में लेकर शपथ दिलाने और भाजपा के खिलाफ मतदान करने का गंगाजल अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को भाजपा के खिलाफ मतदान की कसम दिलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details