जशपुर: कला, संस्कृति और पर्यटन सहित स्थानीय कलाओं को बढ़ावा देने के लिए जशपुर जंबूरी का आयोजन आज से शुरु हो चुका है. 17 अक्टूबर से शुरु हुआ आयोजन 20 अक्टूबर तक चलेगा. आयोजन में बड़ी संख्या में युवा भाग ले रहे हैं. देशदेखा पहाड़ी इस चार दिवसीय युवा उत्सव जशपुर जंबूरी का साक्षी बन रहा है. सीएम विष्णु देव साय के प्रयासों से इस आयोजन को शुरु किया गया है. इस आयोजन में देशभर से आए युवा शामिल हो रहे हैं. शामिल होने वाले युवा विभिन्न सांस्कृतिक और साहसिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं.
''युवा उत्सव जशपुर जंबूरी'': कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के दिशा-निर्देश में जशपुर जंबूरी का आयोजन उत्सव के रूप में किया जा रहा है. उत्सव के उदघाटन समारोह के बाद पारंपरिक नृत्य, चित्रकारी तकनीक सांस्कृतिक संगीत प्रदर्शन, शाम की लाइट परेड का आयोजन किया जाएगा. आयोजन के दूसरे दिन कल योग और कल्याण सत्र, इंटरएक्टिव आर्ट इंस्टालेशन, स्थानीय थिएटर प्ले, खाद्य और शिल्प मेला, गाला डिनर, तीसरा दिन 19 अक्टूबर 2024 को बच्चों का गतिविधि मेला, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, मिट्टी के बर्तनों की कार्यशाला, सांस्कृतिक संगीत प्रदर्शन, शाम नृत्य पार्टी एवं चौथा दिन 20 अक्टूबर 2024 को फैमिली फन डे, सामुदायिक कला और समारोह का समापन किया जाएगा.