जशपुर :छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने जिले में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया है. जिसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. स्वीप के नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है.जिसके तहत जिले से दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी कर रहे मजदूरों को प्रशासन ने पोस्टकार्ड भेजा है.ताकि वो मतदान वाले दिन आकर अपना अमूल्य वोट डाल सके.
बाहर गए मजदूरों को मतदान के लिए भेजा गया संदेश : जिले के ग्राम पंचायतों से बाहर गए व्यक्तियों को अलग-अलग माध्यमों से लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.मतदान केंद्र आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है.अबकी बार जनपद पंचायत कुनकुरी के ग्राम पंचायतों से बाहर गए 987 मजदूरों को पोस्टकार्ड के माध्यम से मतदान करने के लिए आमंत्रण भेजा गया है.