छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर जिला प्रशासन ने शत प्रतिशत मतदान के लिए कसी कमर, बाहर गए मजदूरों को भेजा आमंत्रण पत्र,वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील - Sweep Program in Raigarh - SWEEP PROGRAM IN RAIGARH

Sweep Program in Raigarh छत्तीसगढ़ में मतदान का तीसरा चरण 7 मई को होना है.इसके लिए बाकी बची सात सीटों पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में जशपुर में जिला प्रशासन ने पोस्टकार्ड अभियान चलाया.जिसमें दूसरे राज्य में कमाने गए मजदूरों को मतदान के लिए बुलाया जा रहा है.Invitation letter sent to workers

Sweep Program in Raigarh
जशपुर जिला प्रशासन ने शत प्रतिशत मतदान के लिए कसी कमर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 30, 2024, 7:56 PM IST

जशपुर :छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने जिले में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया है. जिसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. स्वीप के नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है.जिसके तहत जिले से दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी कर रहे मजदूरों को प्रशासन ने पोस्टकार्ड भेजा है.ताकि वो मतदान वाले दिन आकर अपना अमूल्य वोट डाल सके.

मजदूरों को भेजा आमंत्रण पत्र

बाहर गए मजदूरों को मतदान के लिए भेजा गया संदेश : जिले के ग्राम पंचायतों से बाहर गए व्यक्तियों को अलग-अलग माध्यमों से लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.मतदान केंद्र आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है.अबकी बार जनपद पंचायत कुनकुरी के ग्राम पंचायतों से बाहर गए 987 मजदूरों को पोस्टकार्ड के माध्यम से मतदान करने के लिए आमंत्रण भेजा गया है.

''कुनकुरी के ग्राम पंचायतों से बाहर कमाने गए 987 मजदूरों को पोस्ट कार्ड भिजवाया गया है. इनमें दिल्ली के 103, हैदराबाद के 72, केरल के 98, पंजाब के 97 , मुंबई के 93, गुजरात के 88, झारसुगुड़ा के 38 , बेंगलुरु के 71, अंडमान के 95 , गोवा के 49 और चेन्नई में रह रहे 103 मजदूरों को पोस्टकार्ड भिजवाया गया है.'' केके श्रीवास, सीईओ


जनपद पंचायत कुनकुरी के सीईओ के.के. श्रीवास के मुताबिक मजदूरों को बुलाने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया हैं. पोस्टकार्ड में मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मई को भूल न जाना, वोट डालने आने को, और आईए मतदान करें, देश के जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं जैसे स्लोगन लिखे गए हैं.

''ये चुनाव देश, संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण में दिग्गजों के बीच बड़ा रण ,जानिए कौन किससे है आगे ? - Third Phase Big Fight
बलरामपुर में विष्णु देव साय का कांग्रेस पर सियासी प्रहार, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी पार्टी - LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details