वाराणसी:आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम पूरे देश में है. धर्म नगरी काशी में भी भगवान भोलेनाथ के ईस्ट देव और जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु के स्वरूप कृष्ण जन्म उत्सव उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. काशी के मंदिर देवालय, शिवालय और पुलिस स्टेशन के साथ घरों में भी श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है. काशी में हर हर महादेव के साथ राधे-राधे और जय श्री कृष्ण के नारे भी लगाए जा रहे.
बनारस में जन्माष्टमी की धूम, लड्डू गोपाल का शृंगार कर महिलाओं ने किया नृत्य - Janmashtami in banaras - JANMASHTAMI IN BANARAS
शिव की नगरी पूरी तरह भगवान श्री कृष्णामय दिख रही है.काशी में सूर्य उदय के साथ ही भगवान लड्डू गोपाल को गंगाजल, दूध, दही से स्नान कराया गया. कुछ महिलाएं राधा बनकर आई थीं. उन्होंने लड्डू गोपाल के साथ नृत्य और रासलीला की.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 26, 2024, 10:15 AM IST
जन्माष्टमी के दिन शिव की नगरी पूरी तरह भगवान श्री कृष्णामय दिख रही है. काशी में सूर्य उदय के साथ ही भगवान लड्डू गोपाल को गंगाजल, दूध, दही से स्नान कराया गया. उन्हें नए वस्त्र पहनाए गए और आरती भी उतारी गई. इसके साथ ही भगवान का मंगल गीत भी गाया गया.
इसके साथ ही सामने घाट क्षेत्र में महिलाएं लड़कियां राधा बनकर आई थी. उन्होंने लड्डू गोपाल के साथ थी जमकर नृत्य और रासलीला की.उन्होंने कहा, कि भगवान अपनी गोपियों के साथ रास रचाया करते थे. आज हम सब भी उनकी गोपियां बनाकर उनके साथ-साथ रचाकर यह उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मना रहे हैं.
इसे भी पढ़े-जन्माष्टमी पर रोशनी से नहा उठे मथुरा के मंदिर, रात 12 बजे जन्मेंगे कान्हा, 50 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन, 35 रास्तों पर रूट डायवर्जन - Janmashtami 2024
डॉ. शालिनी राना ने बताया, कि आज श्री कृष्ण जन्म उत्सव के दिन हम सब ने भगवान श्री कृष्ण की पूरे विधि विधान से पूजन पाठ किया. अब हम उनके साथ नृत्य कर रहे हैं. यह बड़े सौभाग्य की बात है, कि काशी की धरती पर इतनी धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मउत्सव मनाया जा रहा है.
यशोबी ओझा ने बताया, कि आज हम सब महिलाएं यहां पर राधा बनकर आई हैं. पहले से लड्डू गोपाल मौजूद है. हम लोग उनके साथ नृत्य कर रहे हैं और जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे हैं. क्योंकि यह भगवान शिव के भी अराध्य हैं. हम शिव की नगरी में रहते हैं, तो आज भगवान शिव भीम का जन्मदिन मना रहे हैं. हम भी मना रहे हैं.
प्रियंका ने बताया, कि आज हम लोगों ने पंचामृत से भगवान श्री कृष्ण का स्नान कराया. उन्हें वस्त्र पहनाया, झूला झुलाया, आरती उतारी और उसके बाद हम सब राधा बनकर उनके साथ नृत्य कर रहे हैं. बहुत ही अच्छा लग रहा है यहां आकर.ऐसे लग रहा है कि हम लोग वृंदावन में है.
यह भी पढ़े-प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में 12 पवित्र नदियों के जल से होगा कान्हा का अभिषेक, वृंदावन से मंगाई गई पोशाक - ISKCON temple Prayagraj