हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की : चंडीगढ़ के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, कृष्ण के रंग में रंगी गोपियां - janmashtami in ISKCON Chandigarh - JANMASHTAMI IN ISKCON CHANDIGARH

Janmashtami 2024 celebrations in ISKCON Temple Chandigarh : देश भर के साथ चंडीगढ़ शहर में भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. श्रीकृष्ण के भक्तों ने बड़े ही उत्साह से इस महत्वपूर्ण त्यौहार की तैयारी की है. चंडीगढ़ के सेक्टर 36 के इस्कॉन मंदिर में पिछले कई दिनों से श्रद्धालु राधा कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं आज रात 10 बजे श्री कृष्ण का अभिषेक किया जायेगा. इसके साथ ही रात भर श्री कृष्ण के भजन गाए जाएंगे जिसके लिए सेक्टर 36 में भव्य पंडाल भी सजाया गया है.

janmashtami 2024 celebrations in ISKCON Temple Chandigarh Krishna Janmashtami
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2024, 8:53 PM IST

चंडीगढ़ इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : कृष्ण जन्माष्टमी की छटा पूरे देश में देखने को मिल रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर 36 स्थित इस्कॉन मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इस्कॉन मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. राधा रानी और श्री कृष्ण को सुंदर वस्त्र पहनाया गया है. इस बीच इस्कॉन मंदिर में भक्ति नृत्य, भजन संध्या, पूजा महोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

चंडीगढ़ के इस्कॉन मंदिर में राधा-कृष्ण (Etv Bharat)

इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी :श्रीकृष्ण के अभिषेक के बाद आधी रात को जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. दूसरे दिन 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलेगा. इस बार इस्कॉन मंदिर में भव्य पंडाल के साथ-साथ श्री कृष्ण से जुड़ी स्टॉल भी लगाई गई है. इनमें धार्मिक किताबें और श्री कृष्ण के वस्त्र की स्टॉल भी शामिल है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बनता है. इस्कॉन मंदिर में कई छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण और राधा के रूप में देखे गए. वहीं महिलाएं भजन कीर्तन करती हुई नजर आई. इस बार युवाओं में जन्माष्टमी को लेकर एक अलग ही उत्साह देखा गया. इस मौके पर लड़कियां गोपियां बनकर आई हुई थी, तो कई लड़के धोती-कुर्ता पहन कर श्री कृष्ण के रंग में रंगे हुए नज़र आये.

कृष्ण के रंग में रंगी गोपियां (Etv Bharat)
महिलाओं ने रखा व्रत : महिलाओं का कहना है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी उनके लिए एक विशेष पर्व है जिसे वे बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाती है. उन्होंने सुबह से व्रत रखा हुआ है. श्री कृष्ण के अभिषेक के बाद ही वे व्रत को खोलेंगी और रात 12 बजे तक जन्माष्टमी महोत्सव मनाएंगी. इस बीच उन्होंने श्री कृष्ण भक्ति में रमते हुए भजन भी गए. वहीं इस्कॉन मंदिर में गोपियां बनकर पहुंची लड़कियों ने बताया कि उन्हें श्री कृष्ण से बहुत ज्यादा लगाव है और वे इस उत्सव का काफी धूमधाम से मनाती है.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ABOUT THE AUTHOR

...view details