ETV Bharat / state

हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन, CM बोले - 18 संकल्प पूरे, जानिए तमाम बड़े फैसले - HARYANA CM NAYAB SAINI 100 DAYS

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक के बाद नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के काम गिनाए.

Haryana CM Nayab Singh saini Government 100 days Ambala Airport Hisar airport Mahendragarh Defense Aerospace Hub
हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2025, 5:58 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक के बाद नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सोमवार को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपनी सरकार के काम गिनाए और आगे आने वाले दिनों के लिए सरकार के रोडमैप की जानकारी दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट मंत्री श्याम राणा, रणबीर गंगवा, श्रुति चौधरी समेत कई नेता मौजूद थे. तभी बीच में परिवहन मंत्री अनिल विज भी पहुंचे. उनके लिए अलग से कुर्सी भी लगाई गई.

3 गुना रफ्तार से काम, 18 संकल्प पूरे : नायब सिंह सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 100 दिनों के अंदर सरकार ने तीन गुना रफ्तार से काम किया है और 18 संकल्प पूरे भी कर दिए हैं जबकि अगला आने वाला टार्गेट 50 संकल्पों को पूरा करने का है. उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लेकर आई जिसके तहत अप बिना पैसों के घर बैठे ही ट्रांसफर मुमकिन है. ज्यादातर कर्मचारी इस नई व्यवस्था से काफी ज्यादा खुश है. सीएम ने इस दौरान कहा कि मैंने 100 दिनों में से प्रत्येक दिन जनसेवा को समर्पित किया है. "जब से चला हूं मेरी मंजिल पर नजर है, आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा"

34 लाख बुजुर्गों को पेंशन : नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहले गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं है. हमने परिवार पहचान पत्र बनाकर दिया जिसके चलते प्रदेश के लाखों परिवार सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ ले पा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि पहले जहां हरियाणा में 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन दी जाती थी, वहीं अब 34 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल रही है. सरकार ने एक खास पोर्टल बनाया है जिसके तहत 60 साल होते ही बुजुर्गों को पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है.

महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरोस्पेस हब : नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि हिसार और अंबाला एयरपोर्ट की एनओसी आ चुकी है, जल्द ही इन्हें शुरू भी कर दिया जाएगा और इससे लोगों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. वहीं महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरोस्पेस हब स्थापित किया जाएगा. अंबाला में कपड़ा मार्केट बनाया जाएगा, जबकि शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत भी की जाएगी. वहीं आईएमटी खरखौदा की तरह 10 मॉडर्न सेंटर और भी बनाए जाएंगे. सीएम नायब सिंह सैनी ने इस दौरान किसानों के खातों में 368 करोड़ रुपए भी रिलीज़ कर दिए.

75 हजार शिकायतों का समाधान : नायब सैनी ने आगे बताया कि उनकी सरकार ने जिलों में समाधान शिविर लगाने का फैसला लिया. हरियाणा के जिलों के डीसी,एसपी समेत बाकी अफसर सुबह 9 बजे से ही लोगों की समस्याएं सुनते हैं. सरकार के इन शिविरों के जरिए 75 हजार लोगों की शिकायतों का समाधान हुआ है. वहीं जब कहीं मैं कहीं जाता हूं तो अगर कोई मुझे रास्ते में हाथ देकर रोकता है तो मैं रुक जाता हूं और उनकी समस्याओं को सुनता हूं. हमने लोगों के लिए जनसंवाद पोर्टल भी बनाया है, जहां पर लोग अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए अब तक 45 हजार शिकायतों का समाधान हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा के परिवारजनों ने जो मांग की है, उसके अनुसार समाधान शिविरों को दोबारा शुरू किया जाएगा. ये 2.80 करोड़ हरियाणवियों की सरकार है, वो जैसा कहेंगे, यह सरकार वैसे चलेगी.

हरियाणा सरकार दे रही स्कॉलरशिप : नायब सैनी ने कहा कि नई सरकार के पहले कैबिनेट बैठक में ही अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्गीकरण किए जाने का बड़ा फैसला किया गया. पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर को हमने अब बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दिया है. साथ ही पंचायती राज संस्थाओं में 5% आरक्षण देने का भी काम किया है. वहीं अगर एससी, ओबीसी समाज से कोई देश के किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए जाता है तो हरियाणा सरकार उन्हें स्कॉलरशिप देगी.

मरीज़ों का फ्री डायलिसिस : सीएम ऑफिस आने के बाद हमने किडनी के मरीजों का फ्री डायलिसिस कराने का फैसला लिया. तब से अब तक सभी मेडिकल कॉलेजों में ये फैसिलिटी दी जा रही है.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को भेजा : नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू की गई जिसके तहत श्रद्धालुओं को श्रीरामलला के दर्शन कराए गए. वहीं अब महाकुंभ के लिए भी हरियाणा के लोगों को इस योजना के जरिए वहां भेजा गया है.

कांग्रेस को घेरा : नायब सिंह सैनी ने इस दौरान कांग्रेस को भी घेरा और कहा कि पहले हरियाणा में कई बीमारियां थीं, जैसे परिवारवाद और क्षेत्रवाद. युवा समझते थे कि नेताओं के यहां चक्कर काटने से नौकरी मिलेगी. हमने अब पूरा सिस्टम बदल दिया है. अब युवाओं को आसानी से बिना चक्कर काटे नौकरी मिल रही है.

हुड्डा से पूछा सवाल : नायब सिंह सैनी ने इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से भी सवाल पूछते हुए कहा कि कौन सी सरकार 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है ?. अगर उन्हें पता है तो हमें जानकारी दें. अगर उन्हें नहीं पता है तो हम बता देते हैं. इन फसलों में तूर, मूंग, उड़द, धान, ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, मूंगफली, जौ, मसूर, सरसों, तोरिया, कोबरा, सूरजमुखी, सोयाबीन, तिल, कपास, छिलका रहित नारियल, जूट हैं. जब उन्हें फसलों का नाम ही नहीं पता को किसानों को फायदा कैसे देंगे. बीजेपी ने चुनाव से पहले 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का ऐलान किया था. सरकार बनते ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. वहीं फसल बेचने के 48 घंटे में किसानों के खातों में पैसा पहुंच रहा है.

1 लाख परिवारों को प्लॉट : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 4533 लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए गए हैं. जल्द ही हमारी सरकार 1 लाख परिवारों को प्लॉट देगी.

25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र : उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी विभागों में भर्ती की थी. लेकिन चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने इसकी शिकायत की और इस पर रोक लगा दी गई. उन्होंने कहा कि वादा निभाते हुए 17 अक्टूबर को शपथ ली और उसी दिन नियुक्ति पत्र देने के आदेश दे दिए.

महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर : हरियाणा में हर घर गृहणी योजना के तहत 13 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर सरकार दे रही है. प्रदेश में करीब 2 लाख लखपति दीदी बनाई जा चुकी हैं. ग्रुप सी और डी की महिला कर्मचारियों को उनके मनचाहे जिले में तैनात किया जा रहा है और नाइट शिफ्ट में महिलाओं को गाड़ी भी दी जा रही है.

अग्निवीरों को आरक्षण : हरियाणा सरकार ने वादे के मुताबिक सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण दिया है. इसके अलावा शहीद जवानों के परिवारों को अब 50 लाख के बजाय 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

कच्चे कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी : हरियाणा सरकार ने विधानसभा में जॉब सिक्योरिटी के लिए हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अध्यादेश, 2024 पास किया. इसके तहत कॉन्ट्रैक्ट पर रखे कर्मचारियों को सेवामुक्ति की उम्र यानी 58 साल तक नौकरी से नहीं हटाया जा सकेगा. 1.20 लाख कर्मचारियों को इससे सीधा फायदा मिला है.

कर्मचारियों की ग्रेच्युटी 5 लाख बढ़ाई : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ग्रेज्युटी को 25 प्रतिशत बढ़ा दिया है. इससे अब कर्मचारियों को 25 लाख रुपए तक ग्रेच्युटी मिल सकती है. पहले इसकी सीमा 20 लाख रुपए तक ही थी. ये फैसला 1 जनवरी 2025 से लागू कर दिया गया है.

सीईटी पास बेरोजगारों को हर महीने 9 हजार : हरियाणा सरकार ने कहा है कि सीईटी पास करने वाले युवाओं को अगर 1 साल तक नौकरी नहीं मिली तो 2 साल तक उन्हें हर महीने 9 हजार रुपए दिए जाएंगे. वहीं CET में संशोधन करते हुए ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए पहले 4 गुना के मुकाबले 10 गुना उम्मीदवारों को भर्ती के लिए अब बुलाया जाएगा

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए हलचल तेज़, सुप्रीम कोर्ट ने ऑब्जर्वर किया नियुक्त, कांग्रेस पार्षद ने जॉइन की बीजेपी

ये भी पढ़ें : किरण चौधरी का हुड्‌डा पर हमला, बोलीं- ओहदा नहीं तो सरकारी आवास खाली करें, इन चीजों से न चिपके

ये भी पढ़ें : करनाल में इंजीनियर बना किसान, नौकरी के साथ कर रहा आधुनिक खेती, दूसरे किसानों के लिए बना मिसाल

चंडीगढ़ : हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक के बाद नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सोमवार को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपनी सरकार के काम गिनाए और आगे आने वाले दिनों के लिए सरकार के रोडमैप की जानकारी दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट मंत्री श्याम राणा, रणबीर गंगवा, श्रुति चौधरी समेत कई नेता मौजूद थे. तभी बीच में परिवहन मंत्री अनिल विज भी पहुंचे. उनके लिए अलग से कुर्सी भी लगाई गई.

3 गुना रफ्तार से काम, 18 संकल्प पूरे : नायब सिंह सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 100 दिनों के अंदर सरकार ने तीन गुना रफ्तार से काम किया है और 18 संकल्प पूरे भी कर दिए हैं जबकि अगला आने वाला टार्गेट 50 संकल्पों को पूरा करने का है. उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लेकर आई जिसके तहत अप बिना पैसों के घर बैठे ही ट्रांसफर मुमकिन है. ज्यादातर कर्मचारी इस नई व्यवस्था से काफी ज्यादा खुश है. सीएम ने इस दौरान कहा कि मैंने 100 दिनों में से प्रत्येक दिन जनसेवा को समर्पित किया है. "जब से चला हूं मेरी मंजिल पर नजर है, आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा"

34 लाख बुजुर्गों को पेंशन : नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहले गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं है. हमने परिवार पहचान पत्र बनाकर दिया जिसके चलते प्रदेश के लाखों परिवार सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ ले पा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि पहले जहां हरियाणा में 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन दी जाती थी, वहीं अब 34 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल रही है. सरकार ने एक खास पोर्टल बनाया है जिसके तहत 60 साल होते ही बुजुर्गों को पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है.

महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरोस्पेस हब : नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि हिसार और अंबाला एयरपोर्ट की एनओसी आ चुकी है, जल्द ही इन्हें शुरू भी कर दिया जाएगा और इससे लोगों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. वहीं महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरोस्पेस हब स्थापित किया जाएगा. अंबाला में कपड़ा मार्केट बनाया जाएगा, जबकि शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत भी की जाएगी. वहीं आईएमटी खरखौदा की तरह 10 मॉडर्न सेंटर और भी बनाए जाएंगे. सीएम नायब सिंह सैनी ने इस दौरान किसानों के खातों में 368 करोड़ रुपए भी रिलीज़ कर दिए.

75 हजार शिकायतों का समाधान : नायब सैनी ने आगे बताया कि उनकी सरकार ने जिलों में समाधान शिविर लगाने का फैसला लिया. हरियाणा के जिलों के डीसी,एसपी समेत बाकी अफसर सुबह 9 बजे से ही लोगों की समस्याएं सुनते हैं. सरकार के इन शिविरों के जरिए 75 हजार लोगों की शिकायतों का समाधान हुआ है. वहीं जब कहीं मैं कहीं जाता हूं तो अगर कोई मुझे रास्ते में हाथ देकर रोकता है तो मैं रुक जाता हूं और उनकी समस्याओं को सुनता हूं. हमने लोगों के लिए जनसंवाद पोर्टल भी बनाया है, जहां पर लोग अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए अब तक 45 हजार शिकायतों का समाधान हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा के परिवारजनों ने जो मांग की है, उसके अनुसार समाधान शिविरों को दोबारा शुरू किया जाएगा. ये 2.80 करोड़ हरियाणवियों की सरकार है, वो जैसा कहेंगे, यह सरकार वैसे चलेगी.

हरियाणा सरकार दे रही स्कॉलरशिप : नायब सैनी ने कहा कि नई सरकार के पहले कैबिनेट बैठक में ही अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्गीकरण किए जाने का बड़ा फैसला किया गया. पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर को हमने अब बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दिया है. साथ ही पंचायती राज संस्थाओं में 5% आरक्षण देने का भी काम किया है. वहीं अगर एससी, ओबीसी समाज से कोई देश के किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए जाता है तो हरियाणा सरकार उन्हें स्कॉलरशिप देगी.

मरीज़ों का फ्री डायलिसिस : सीएम ऑफिस आने के बाद हमने किडनी के मरीजों का फ्री डायलिसिस कराने का फैसला लिया. तब से अब तक सभी मेडिकल कॉलेजों में ये फैसिलिटी दी जा रही है.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को भेजा : नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू की गई जिसके तहत श्रद्धालुओं को श्रीरामलला के दर्शन कराए गए. वहीं अब महाकुंभ के लिए भी हरियाणा के लोगों को इस योजना के जरिए वहां भेजा गया है.

कांग्रेस को घेरा : नायब सिंह सैनी ने इस दौरान कांग्रेस को भी घेरा और कहा कि पहले हरियाणा में कई बीमारियां थीं, जैसे परिवारवाद और क्षेत्रवाद. युवा समझते थे कि नेताओं के यहां चक्कर काटने से नौकरी मिलेगी. हमने अब पूरा सिस्टम बदल दिया है. अब युवाओं को आसानी से बिना चक्कर काटे नौकरी मिल रही है.

हुड्डा से पूछा सवाल : नायब सिंह सैनी ने इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से भी सवाल पूछते हुए कहा कि कौन सी सरकार 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है ?. अगर उन्हें पता है तो हमें जानकारी दें. अगर उन्हें नहीं पता है तो हम बता देते हैं. इन फसलों में तूर, मूंग, उड़द, धान, ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, मूंगफली, जौ, मसूर, सरसों, तोरिया, कोबरा, सूरजमुखी, सोयाबीन, तिल, कपास, छिलका रहित नारियल, जूट हैं. जब उन्हें फसलों का नाम ही नहीं पता को किसानों को फायदा कैसे देंगे. बीजेपी ने चुनाव से पहले 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का ऐलान किया था. सरकार बनते ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. वहीं फसल बेचने के 48 घंटे में किसानों के खातों में पैसा पहुंच रहा है.

1 लाख परिवारों को प्लॉट : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 4533 लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए गए हैं. जल्द ही हमारी सरकार 1 लाख परिवारों को प्लॉट देगी.

25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र : उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी विभागों में भर्ती की थी. लेकिन चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने इसकी शिकायत की और इस पर रोक लगा दी गई. उन्होंने कहा कि वादा निभाते हुए 17 अक्टूबर को शपथ ली और उसी दिन नियुक्ति पत्र देने के आदेश दे दिए.

महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर : हरियाणा में हर घर गृहणी योजना के तहत 13 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर सरकार दे रही है. प्रदेश में करीब 2 लाख लखपति दीदी बनाई जा चुकी हैं. ग्रुप सी और डी की महिला कर्मचारियों को उनके मनचाहे जिले में तैनात किया जा रहा है और नाइट शिफ्ट में महिलाओं को गाड़ी भी दी जा रही है.

अग्निवीरों को आरक्षण : हरियाणा सरकार ने वादे के मुताबिक सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण दिया है. इसके अलावा शहीद जवानों के परिवारों को अब 50 लाख के बजाय 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

कच्चे कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी : हरियाणा सरकार ने विधानसभा में जॉब सिक्योरिटी के लिए हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अध्यादेश, 2024 पास किया. इसके तहत कॉन्ट्रैक्ट पर रखे कर्मचारियों को सेवामुक्ति की उम्र यानी 58 साल तक नौकरी से नहीं हटाया जा सकेगा. 1.20 लाख कर्मचारियों को इससे सीधा फायदा मिला है.

कर्मचारियों की ग्रेच्युटी 5 लाख बढ़ाई : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ग्रेज्युटी को 25 प्रतिशत बढ़ा दिया है. इससे अब कर्मचारियों को 25 लाख रुपए तक ग्रेच्युटी मिल सकती है. पहले इसकी सीमा 20 लाख रुपए तक ही थी. ये फैसला 1 जनवरी 2025 से लागू कर दिया गया है.

सीईटी पास बेरोजगारों को हर महीने 9 हजार : हरियाणा सरकार ने कहा है कि सीईटी पास करने वाले युवाओं को अगर 1 साल तक नौकरी नहीं मिली तो 2 साल तक उन्हें हर महीने 9 हजार रुपए दिए जाएंगे. वहीं CET में संशोधन करते हुए ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए पहले 4 गुना के मुकाबले 10 गुना उम्मीदवारों को भर्ती के लिए अब बुलाया जाएगा

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए हलचल तेज़, सुप्रीम कोर्ट ने ऑब्जर्वर किया नियुक्त, कांग्रेस पार्षद ने जॉइन की बीजेपी

ये भी पढ़ें : किरण चौधरी का हुड्‌डा पर हमला, बोलीं- ओहदा नहीं तो सरकारी आवास खाली करें, इन चीजों से न चिपके

ये भी पढ़ें : करनाल में इंजीनियर बना किसान, नौकरी के साथ कर रहा आधुनिक खेती, दूसरे किसानों के लिए बना मिसाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.