बिलासपुर:न्यायधानी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. आरोपी ने नाबालिग को नौकरी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित नाबालिग के साथ घटना को अंजाम देने वाले ने खुद को जांजागीर चांपा में बड़ी कंपनी में ऊंचे पोस्ट पर काम करना बताया. जिससे नाबालिग उसकी बातों में आ गई. लेकिन लड़की को जब खुद के साथ धोखे का एहसास हुआ तो उसने बिलासपुर के तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई.
नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म:अपनी शिकायत में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2024 में उसकी जान पहचान एक युवक से हुई. युवक ने अपने आप को एक बड़ी इंडस्ट्री में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत होना बताया. आरोपी ने नाबालिग को नौकरी लगाने का झांसा दिया और उसका मोबाइल नंबर ले लिया. नौकरी की चाहत में नाबालिग उसकी बातों में आ गई. युवक ने इसका फायदा उठाते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.