जांजगीर चांपा:लोकसभा चुनाव और होली को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. इस बीच पुलिस प्रशासन हर जगह फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से सेफ होली खेलने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहा है. जांजगीर चांपा में भी रविवार दोपहर को पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. ये फ्लैग मार्च जिले के प्रमुख नगरों से होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा.
हुड़दंगियों को दी गई सख्त चेतावनी:जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय पुलिस कंट्रोल रूम से ये फ्लैग मार्च निकाली गया. इस दौरान ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों से त्यौहार और चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने का की अपील की गई. पुलिस प्रशासन ने जांजगीर चाम्पा, अकलतरा, शिवरी नारायण नगर में रविवार दोपहर कड़ी धूप में फ्लैग मार्च निकाल कर हुड़दंगियों और अपराधियों को सख्त चेतावनी दी. ताकि त्यौहार के साथ ही चुनावी माहौल में कोई बदमाश कोई उत्पात न कर सके.