छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में धूमधाम से मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने लोगों को किया सम्मानित - JANJATIYA GAURAV DIVAS 2024

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर कोरबा में भी जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

JANJATIYA GAURAV DIVAS 2024
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने लोगों को सम्मानित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2024, 7:41 PM IST

कोरबा:जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर कोरबा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में बिहार के जमुई से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़े. कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद सभी लोगों ने इस मौके पर पीएम मोदी को सुना. भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए पीएम मोदी ने जनजातीय समाज के लिए लगभग 6600 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने इस मौके पर बिरसा मुंडा की स्मृति में 150 रुपए का डाक टिकट भी जारी किया.

जनजातीय गौरव दिवस: गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे मंत्री लखनलाल देवांगन ने बिरसा मुंडा को नमन किया. मंत्री देवांगन ने कहा कि आज हम जिस आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं ये इन अमर शहीदों की वजह से मुमकिन हुआ है. मंत्री लखनलाल देवांगन ने आदिवासी समाज के प्रमुखों, आदिवासी समाज से आने वाले होनहार छात्रों, प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं, समाज सेवी संगठन से जुड़े लोगों को सम्मानित किया. आदिवासी जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारी संगठन के लोगों को भी सम्मानित किया गया.

कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने लोगों को सम्मानित (ETV Bharat)

वीर सपूतों को किया नमन:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री देवांगन ने कहा कि आज आदिवासियों के सम्मान में पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है. भगवान बिरसा मुंडा ने देश की स्वतंत्रता के लिये जो योगदान दिया वो अतुलनीय है. मंत्री देवांगन ने कहा कि आदिवासी समाज की गौरव गाथा अदभुत है, वीरता और बहादुरी से भरी है. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इन वीर बहादुरों ने अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए. इन वीरों की वजह से ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं. मंत्री देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब आदिवासी मुख्यमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में बढ़िया काम हो रहा है.

छत्तीसगढ़ उद्योग नीति की हो रही तारीफ: लखनलाल देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक दिन पहले उद्योग नीति लॉन्च की गई है. यह उद्योग नीति प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ उद्योग नीति है. मंत्रियों, उद्योगपतियों और मुख्य सचिव तक ने इसकी तारीफ की है. मुख्य सचिव ने कहा कि अब तक जितनी भी उद्योग नीति लॉन्च हुई उसमें से यह सबसे बेहतर है. नई उद्योग नीति से प्रदेश में कल कारखाने लगाने आसान होंगे

हाथियों की मौत और संघर्ष पर जताई चिंता: हाथियों की मौत और हाथी मानव संघर्ष को लेकर भी मंत्री लखनलाल देवांगन ने चिंता जताई. देवांगन ने कहा कि लगातार इंसानों और हाथियों के बीच टकराव बढ़ रहा है. लोगों की जान भी इस तरह की घटनाओं में जा रही है. लोगों को मुआवजा और मदद राशि दी जा रही है. मंत्री ने कहा कि किसी की मौत की भरपाई कभी नहीं होती है. हमारी कोशिश है कि इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके. मंत्री ने कहा कि अधिकारी इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.

हितग्राहियों को दी सौगात: जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया. कृषि विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को स्प्रेयर और मसूर मिनी किट का वितरण किया गया. 5 हितग्राहियों को जिसमें श्यामलाल, बुधवारा बाई, सुखमतबाई बिरहोर, श्यामजी, सुमित्राबाई को पीएम जनमन अंतर्गत आवास योजना की सांकेतिक चाबी सौंपी गई.

मंंत्री ने किया सम्मानित: कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज, धनवार समाज, मुण्डा समाज, मंझवार समाज, ,खैरवार समाज, गोंड़ समाज, अगरिया समाज, भारिया समाज, बिंझवार समाज, उरांव समाज प्रमुखों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. आदिवासी समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, जनजाति समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवी संगठनों, मेधावी छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों को सम्मानित किया. सरहुल नृत्य में राज्य स्तर पर सम्मानित उरांव समाज के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया. जनजातीय गौरव दिवस में मेधावी छात्र के रूप में दिलेश कुमार, कुमारी जस्मिन्ता राठिया, कु. शुभलता, मोसेस वैभव एक्का, गुंजिता राठिया, सुनील कुमार, कु. चुनिषा, अनुराग सिंह राज, गामनी कंवर, कृतिका कंवर को सम्मानित किया गया.

सिक्किम की लिम्बू जनजाति का आकर्षक नृत्य,अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में भरा रंग
कांग्रेस ने आदिवासियों को नहीं दिए बड़े पद, दिखावे के लिए करते रहे नाच गाना: रामविचार नेताम
बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी, सीएम साय रायपुर से वर्चुअली जुड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details