बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन सुराज जब सत्ता में आई तो 60+ उम्र के लोगों के लिए हर महीने 2000 रुपए पेंशन देंगे: प्रशांत किशोर - Prashant Kishor - PRASHANT KISHOR

प्रशांत किशोर भले ही लोकसभा चुनाव में फाइट नहीं कर रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने बुजुर्गों के लिए कुछ खास प्लान तैयार किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो वो 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए पेंशन का इंतजाम करेंगे. साथ ही बच्चों की पढ़ाई और रोजगार की भी सुविधा मुहैया कराएंगे. पढे़ं पूरी खबर-

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 5:32 PM IST

पटना : चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर भले ही लोकसभा चुनाव में भाग्य नहीं आजमा रहे हैं, लेकिन आगामी रणनीति को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा है कि 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को उनकी सरकार पेंशन देने का काम करेगी. जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार हम संकल्प लेकर आए हैं. हमने किसी नेता और दल का नहीं आपका हाथ पकड़ा है, आपके बच्चों का हाथ पकड़ा है.

''दो साल में जैसे आप दही को मथकर मक्खन निकालते हैं, वैसे ही समाज को मथकर, बिहार को मथकर ऐसे लोगों को निकालेंगे, जिसको आपके आशीर्वाद और वोट से जिताकर लाएं और जनता का राज बनाएं. दो साल में जनता का राज बनेगा. हमारा पहला संकल्प है, नाली-गली बने चाहे ना बने, स्कूल अस्पताल जब सुधरेगा तब सुधरेगा, लेकिन साल भर के अंदर आपके घर से जितने लोग बाहर कमाने गए हैं या आपके गांव में जितने युवा बेरोजगार बैठे हैं, उनको नौकरी मिले चाहे ना मिले, कम से कम 10 से 15 हजार रुपए का रोजी-रोजगार बिहार में करके दिया जाएगा.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'60 साल से ऊपर के लोगों को पेंशन देंगे' : प्रशांत किशोर ने कहा कि लोगों ने बताया कि बिहार में सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग लोग हैं, जो मजदूरी भी नहीं कर सकते हैं. 60 साल से अधिक उम्र की महिला और पुरुषों के लिए हर महीने 2 हजार रुपए पेंशन की व्यवस्था की जाएगी. लोगों से सवाल पूछते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगली बार वोट रोजगार के लिए होना चाहिए कि 5 किलो अनाज के लिए? इसपर लोगों ने रोजगार कहा. प्रशांत किशोर ने अगला सवाल किया कि आपको अपने बच्चों के लिए पढ़ाई चाहिए या अपनी जाति का नेता चाहिए? इसपर लोगों ने कहा हमें अपने बच्चों के लिए पढ़ाई चाहिए.

प्रशांत किशोर ने किया लोगों को जागरूक : प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो वो बुजुर्गों को पेंशन की व्यवस्था करेंगे और नौजवानों के लिए रोजगार मुहैया कराएंगे. प्रशांत किशोर ने अपने संकल्प को लोगों के सामने रखा और रोजीरोटी के साथ भविष्य को सुरक्षित रखने की बात भी कही. उन्होंने जाति की राजनीति को छोड़कर बच्चें के भविष्य को लेकर फोकस किया और लोगों को जागरूक भी किया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details