पटना: पटना से सटे मसौढ़ी में बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया. मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बेर्रा पंचायत के बोधीबीघा गांव का है, जहां बुधवार की सुबह छापेमारी करने गई टीम पर हमला कर दिया गया. जान बचाने के लिए कर्मियों को मौके से भागना पड़ा.
मसौढ़ी में बिजली कर्मियों पर जानलेवा हमला: इस हमले में बिजली एसडीओ अनिल कुमार समेत तीन कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. बिजली एसडीओ को चार टांके लगे हैं. वहीं एक मानव बल को भी चार टांके लगे हैं. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह बोधीबीघा गांव में अवैध रूप से बिजली चोरी कर मुर्गी फार्म चलाया जा रहा था. इसकी सूचना का सत्यापन करते हुए सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और मानव बल के साथ क्षेत्रीय मिस्त्री को लेकर वहां छापेमारी करने गए थे.
"हमें गुप्त सूचना मिली मुर्गी फार्म में बिना कनेक्शन के ही बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है. जांच करने के बाद जब हमलोग लौट रहे थे तब मुर्गी फार्म के संचालक और ग्रामीणों ने हमला कर दिया. सभी के पास तेजदार हथियार और रॉड थे. हमारे साथ मारपीट की गई. हमलोग भागते गए, वो लोग मारते गया. मोबाइल छीनकर सारे सबूत डिलीट कर दिए गए. टीम में पांच लोग थे."- अनिल कुमार, एसडीओ, बिजली विभाग
हमलावरों पर FIR: वहीं एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पवन कुमार ने बताया की छापेमारी दल पर जानलेवा हमला किया गया है. दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. स्थानीय थाना एवं अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है. मामले में मसौढ़ी थाने में हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
"मुर्गी फार्म में चोरी पकड़ा गया. सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और क्षेत्रीय मिस्त्री के साथ-साथ सब पहुंचे थे. चोरी पकड़ने के बाद उनलोगों ने कहा कि हम चोरी नहीं कर रहे हैं और मारपीट की गई. मारपीट,गालीगलौज के साथ ही मोबाइल में मौजूद सारे साक्ष्यों को डिलीट कर दिया गया. मारपीट और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा."- पवन कुमार, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर
ये भी पढ़ें
बिहार का कुख्यात पकौड़िया गिरफ्तार, पुलिस टीम पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई
पटना में छापेमारी करने गई SIT टीम पर हमला, पकड़े गये अपराधी को छुड़ा ले गए हमलावर