ETV Bharat / state

'चढ़ गए तो समझिए महाकुंभ नहा लिया' फर्स्ट क्लास बोगी भी जनरल से बदतर, प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में भयंकर भीड़ - MAHA KUMBH 2025

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है. एसी बोगी में भी यात्रियों के खड़े होने की जगह नहीं मिल रही है-

बोगी में घुसते यात्री
बोगी में घुसते यात्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2025, 5:21 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी में पटना जंक्शन पर इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां से प्रयागराज जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी संख्या है, और यात्री किसी भी तरह यात्रा करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. एसी बोगी से लेकर जनरल बोगी तक धक्का-मुक्की की स्थिति बनी हुई है, और यात्री किसी तरह यात्रा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस भीड़ में यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

पटना जंक्शन पर सुरक्षा की कमी : पटना जंक्शन पर आरपीएफ के जवानों की अनुपस्थिति और टिकट कलेक्टर का न होना यात्रियों के लिए समस्या का कारण बन रहा है. भीड़ की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है और कोई खास सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आ रही है. यात्रियों का कहना है कि स्थिति इतनी खराब है कि वे ट्रेन में प्रवेश करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और कई बार तो कुछ लोग ट्रेन से बाहर ही रह जाते हैं.

पटना स्टेशन पर प्रयागराज जाने की होड़
पटना स्टेशन पर प्रयागराज जाने की होड़ (ETV Bharat)

"ट्रेन की बहुत समस्या है. हमें प्रयागराज जाना है लेकिन ट्रेन में चढ़ना बड़ा मुश्किल है. माघी पूर्णिमा में स्नान के लिए जाना है. अब दूसरी ट्रेन का इंतजार है. प्रयागराज एक्सप्रेस में मैं चढ़ ही नहीं पाई."- महिला श्रद्धालु

यात्रियों का भयंकर भीड़ से सामना : कटिहार से पटना आईं रेणु देवी ने बताया कि वे कुंभ स्नान के लिए जा रही हैं, लेकिन ट्रेन में इतनी भीड़ है कि वे आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. उनका कहना था कि उनके साथ कई अन्य लोग भी हैं, जो इस भारी भीड़ में यात्रा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. रेणु देवी की उम्र 70 साल से अधिक है, लेकिन उनका हौसला इतना है कि वे किसी न किसी तरह प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान करना चाहती हैं. शेखपुरा से आए मदन सिंह का भी कहना था कि वे प्रयागराज जाने के लिए पटना आए हैं, लेकिन ट्रेन में इतनी भीड़ है कि वे आसानी से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं.

ETV Bharat
ETV Bharat (ETV Bharat)

यात्रियों का मनोबल गिरता हुआ : पटना जंक्शन पर सानू कुमार का कहना है कि ''भीड़ देखकर उनकी हिम्मत जवाब दे गई है, और वे अब प्रयागराज नहीं जाएंगे.'' उनका कहना है कि ''ट्रेनों में धक्का-मुक्की की स्थिति इतनी विकट हो गई है कि उन्होंने प्रयागराज न जाने का फैसला किया है.'' यात्रियों की यह स्थिति इस बात का संकेत देती है कि रेलवे प्रशासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

ETV Bharat
बोगी में चढ़ने के लिए लाइन में खड़े लोग (ETV Bharat)

रेलवे प्रशासन की लापरवाही : पटना जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बावजूद रेलवे प्रशासन की ओर से कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. यात्रियों को अपनी यात्रा की सुविधा के लिए खुद ही संघर्ष करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार की राजधानी में पटना जंक्शन पर इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां से प्रयागराज जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी संख्या है, और यात्री किसी भी तरह यात्रा करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. एसी बोगी से लेकर जनरल बोगी तक धक्का-मुक्की की स्थिति बनी हुई है, और यात्री किसी तरह यात्रा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस भीड़ में यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

पटना जंक्शन पर सुरक्षा की कमी : पटना जंक्शन पर आरपीएफ के जवानों की अनुपस्थिति और टिकट कलेक्टर का न होना यात्रियों के लिए समस्या का कारण बन रहा है. भीड़ की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है और कोई खास सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आ रही है. यात्रियों का कहना है कि स्थिति इतनी खराब है कि वे ट्रेन में प्रवेश करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और कई बार तो कुछ लोग ट्रेन से बाहर ही रह जाते हैं.

पटना स्टेशन पर प्रयागराज जाने की होड़
पटना स्टेशन पर प्रयागराज जाने की होड़ (ETV Bharat)

"ट्रेन की बहुत समस्या है. हमें प्रयागराज जाना है लेकिन ट्रेन में चढ़ना बड़ा मुश्किल है. माघी पूर्णिमा में स्नान के लिए जाना है. अब दूसरी ट्रेन का इंतजार है. प्रयागराज एक्सप्रेस में मैं चढ़ ही नहीं पाई."- महिला श्रद्धालु

यात्रियों का भयंकर भीड़ से सामना : कटिहार से पटना आईं रेणु देवी ने बताया कि वे कुंभ स्नान के लिए जा रही हैं, लेकिन ट्रेन में इतनी भीड़ है कि वे आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. उनका कहना था कि उनके साथ कई अन्य लोग भी हैं, जो इस भारी भीड़ में यात्रा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. रेणु देवी की उम्र 70 साल से अधिक है, लेकिन उनका हौसला इतना है कि वे किसी न किसी तरह प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान करना चाहती हैं. शेखपुरा से आए मदन सिंह का भी कहना था कि वे प्रयागराज जाने के लिए पटना आए हैं, लेकिन ट्रेन में इतनी भीड़ है कि वे आसानी से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं.

ETV Bharat
ETV Bharat (ETV Bharat)

यात्रियों का मनोबल गिरता हुआ : पटना जंक्शन पर सानू कुमार का कहना है कि ''भीड़ देखकर उनकी हिम्मत जवाब दे गई है, और वे अब प्रयागराज नहीं जाएंगे.'' उनका कहना है कि ''ट्रेनों में धक्का-मुक्की की स्थिति इतनी विकट हो गई है कि उन्होंने प्रयागराज न जाने का फैसला किया है.'' यात्रियों की यह स्थिति इस बात का संकेत देती है कि रेलवे प्रशासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

ETV Bharat
बोगी में चढ़ने के लिए लाइन में खड़े लोग (ETV Bharat)

रेलवे प्रशासन की लापरवाही : पटना जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बावजूद रेलवे प्रशासन की ओर से कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. यात्रियों को अपनी यात्रा की सुविधा के लिए खुद ही संघर्ष करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.