सिमडेगा: राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर सिमडेगा पुलिस लोगों के घर तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करने की तैयारी में जुट गई है. नगर भवन में आज यानी 10 सितंबर को सिमडेगा पुलिस के द्वारा 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर शहर में जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस कार्यक्रम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
एसडीपीओ पवन कुमार ने मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में 9 अलग-अलग जगहों पर जन समस्या के शिविर लगाए गए हैं. इस दौरान लोगों को साइबर क्राइम जैसे मामलों को लेकर जागरूक भी किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस का पहला मकसद है कि जनता अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने तक नहीं जाए, बल्कि मोबाइल, व्हाट्सएप, मेल आदि के माध्यम से घर बैठे अपनी शिकायत पुलिस के पास पहुंचा दे, ताकि जल्द से जल्द उस पर पुलिस कार्य शुरू कर सकें.
उन्होंने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ऑन स्पॉट ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान आईजी असीम विक्रांत मिंज सहित प्रशासनिक तंत्र के सभी विंग मौजूद रहेंगे. इससे समस्याओं का निबटारा करने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत आम ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और इसका समाधान किया जाएगा. यह कार्यक्रम 10 सितंबर से शुरू होगी, जो हर महीने चलेगी. कार्यक्रम के दौरान आने वाले शिकायतों का डाटा तैयार किया जाएगा और उसकी समीक्षा भी की जाएगी.