झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जन शिकायत समाधान: स्पेशल कैंप के माध्यम से फरियादियों की सुनी जाएगी समस्या - Jan Shikayat Samadhan in palamu

Jan Shikayat Samadhan. पलामू में 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम को लेकर पांच और छह सितंबर को स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसकी मॉनिटरिंग आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी द्वारा की जाएगी. इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस आम लोगों की शिकायत सुनेगी और उसका 15 दिनों के अंदर समाधान करेगी.

jan-shikayat-samadhan-program-is-going-to-start-in-palamu
एसपी रीष्मा रमेशन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 6:38 PM IST

पलामू: झारखंड पुलिस ने करीब-करीब सभी जिलों में 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम की शुरुआत की है. पुलिस अब आपके द्वार जाने वाली है और आपकी समस्याओं का समाधान करने वाली है. इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस आम लोगों की शिकायत सुनेगी और उसका 15 दिनों के अंदर समाधान करेगी. शिकायत करने वाले ग्रामीणों को मौके पर रिसीविंग एवं मामले की जांच करने वाले अधिकारी का डिटेल दिया जाएगा. साथ ही शिकायत करने वाले ग्रामीणों को समाधान को लेकर अपडेट भी दिया जाएगा.

पलामू एसपी का बयान (ETV BHARAT)

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के मुताबिक ग्रामीण अपने शिकायत स्पेशल कैंप या सोशल मीडिया के माध्यम से पलामू पुलिस के सामने रख सकते हैं. पलामू पुलिस ने स्पेशल कैंप की तैयारी कर ली है. पलामू में पांच और छह सितंबर को स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाना है. इन कैंपों की आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी मोनिटरिंग करेंगे. जबकि कैंप का नोडल पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के सीडीपीओ को बनाया गया है.

व्हाट्सएप और ईमेल आईडी जारी

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम ग्रामीणों को अपने समस्याओं को रखने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9122439779 जारी किया. इस दौरान पलामू एसपी ने शिकायत दर्ज करने के लिए ईमेल आईडी janshikayat-plm@jhpolice.gov.in को भी जारी किया.

एसपी ने बताया कि आम ग्रामीणों से आग्रह है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं. जिसके समाधान की जानकारी उन्हें दी जाएगी. वहीं, पांच सितंबर को मेदिनीनगर टाउन हॉल, हुसैनाबाद के टाउन हॉल और छतरपुर में हाई स्कूल अनुमंडल में कैंप लगाया जाएगा. छह सितंबर को लेस्लीगंज अनुमंडल के धावाडीह और विश्रामपुर अनुमंडल के जनता हाई स्कूल में कैंप लगाया जाना है. जहां आम जनता अपनी शिकायत लेकर यहां पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:धनबाद में 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम, सभी आपराधिक मामलों का 15 दिनों में किया जाएगा समाधान

ये भी पढ़ें:कोडरमा पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः लोगों की समस्याओं का किया जा रहा त्वरित निष्पादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details