जमुई: बिहार के जमुई जिले में डॉक्टरों का हड़ताल जारी है. डॉक्टरों ने एक दिवसीय हड़ताल करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द कारवाई नहीं की गई तो एक सप्ताह बाद फिर हड़ताल पर चले जाएंगे. फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा.
28 मई को डॉक्टर से मारपीट: दरअसल, जमुई मुख्यालय स्थित निजी क्लिनिक हरिओम सेवा सदन पर 28 मई की देर रात तोड़फोड़ की गई थी. जहां डॉक्टर मनीष कुमार के साथ-साथ क्लिनिक के स्वास्थ्यकर्मियों को भी पीटा गया था. घटना के बाद जमुई सदर अस्पताल में डॉक्टर मनीष कुमार का इलाज किया गया था.
हड़ताल पर गए डॉक्टर: वहीं, पीड़ित डॉक्टर मनीष द्वारा थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया था. इसी संबंध में I.M.A के जिला कार्यकारणी की आपात बैठक बुलाई गई और निर्णय लिया गया कि अगर जल्द दोषी के खिलाफ कारवाई नहीं की जाएगी तो जिले भर के डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे. जानकारी देते हुऐ I.M.A प्रेसिडेंट जमुई डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आज जिले भर के सभी नीजी क्लिनिक बंद है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक. सरकारी अस्पताल जमुई सदर अस्पताल में भी ओपीडी बंद है. केवल इमरजेंसी सेवा चालू रखी गई है.
मामले में एफआईआर भी दर्ज:उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 28 मई को डॉक्टर मनीष कुमार पर जानलेवा हमला हुआ था. पीड़ित की तरफ से एफआईआर भी दर्ज कराया गया था. नामजद अभियुक्त रहने के बावजूद अबतक किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन से भी डॉक्टर्स ने मिलकर अपनी बात रखी थी. बताया था कि जब डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं है तो इस तरह से डर के माहौल में काम कैसे करेंगे.