जमुई: बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. महागठबंधन से महिला प्रत्याशी के रूप में आरजेडी ने अर्चना रविदास को चुनावी मैदान में उतारा है. शुक्रवार को पटना से टिकट लेकर जमुई जाने के क्रम में सिकंदरा पहुंची अर्चना रविदास को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. समर्थकों ने जीत की अग्रिम बधाई देते हुए लालू,राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगाए. इस मौके पर अर्चना रविदास ने चिराग पर हमला किया.
"अबकी बार लालटेन के प्रकाश से जमुई लोकसभा क्षेत्र में जगमगाया. मैं जमुई की बेटी हूं, मुझे यहां की जनता का प्यार और आशीर्वाद अवश्य मिलेगा. व्यक्तित्व के आधार पर चुनाव नहीं होगा. मुद्दों पर चुनाव होगा."- अर्चना रविदास, राजद प्रत्याशी
अर्चना ने मंदिर में की पूजाः राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने मां जगदम्बा व वैष्णवी दुर्गा मंदिर में माथा टेककर जीत का आशीर्वाद मांगा. समर्थकों के उत्साह और प्यार से लबरेज अर्चना रविदास ने भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' नारे के सवाल पर कहा कि अबकी बार व्यक्तित्व के आधार पर चुनाव नहीं होगा. मुद्दों पर चुनाव होगा. जिसमें 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाकर बिहार में दी गयी नौकरियों एवं विकास कार्यो को बताएंगे.