नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के 16वें कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने अपने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन सफाई कर्मचारियों के साथ बातचीत की. उन्होंने अपने कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को आमंत्रित कर उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया. सफाई कर्मचारियों से बातचीत का उद्देश्य केवल उनकी समस्याओं को जानना था, बल्कि विश्वविद्यालय को साफ-सुथरा रखने में उनके योगदान को भी सराहा गया.
प्रो. आसिफ ने सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, “यह केवल एक विश्वविद्यालय नहीं है, बल्कि यह हमारा घर है. हमारा कार्यस्थल है और मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि इसे बेहतर बनाने के लिए आप लोग कठोर परिश्रम करें.” उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि कार्यस्थल को ईश्वर का स्थान माना जाता है और कार्य ही पूजा है.
कुलपति ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी. यह वादा उन्हें यह महसूस कराता है कि विश्वविद्यालय में उनके मुद्दों को गंभीरता से लिया जा रहा है.