नई दिल्ली: दिल्ली की खराब हुई वायु गुणवत्ता के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देश पर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने पांचवी तक के सभी स्कूलों को हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड) में चलाने का आदेश जारी किया था. इस आदेश का अनुसरण करते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन ने भी जामिया के स्कूलों को 11वीं कक्षा तक हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्णय लिया है. इस दौरान सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वह दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब रहने तक स्कूलों को हाइब्रिड, यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलाएं.
जामिया के कुलसचिव प्रोफेसर मेहताब आलम रिजवी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि शिक्षा निदेशालय स्कूल शाखा, दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के संदर्भ में सक्षम प्राधिकारी जामिया द्वारा तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जामिया स्कूलों में कक्षा 11वीं तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है. जामिया स्कूलों के सभी प्रमुखों को इसके द्वारा आगे निर्देशित किया जाता है कि वे इस संबंध में सभी को सूचित करें.