दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया में चाहिए एडमिशन तो 7 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया - Jamia UG admission 2024 - JAMIA UG ADMISSION 2024

दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अंबेडकर विश्वविद्यालय ने भी CUET स्कोर के साथ कोर्स की वरीयताएं भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जामिया में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं 7 अगस्त और अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जामिया और अंबेडकर विश्वविद्यालय ADMISSION 2024
जामिया और अंबेडकर विश्वविद्यालय ADMISSION 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 2, 2024, 8:38 PM IST

नई दिल्लीः कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया और बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय (एयूडी) ने भी अपने स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर के साथ आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जामिया में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के इच्छुक छात्र 7 अगस्त तक जामिया के एडमिशन पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए छात्र-छात्राएं 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए एयूडी की वेबसाइट aud.delhi.gov.in जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. दाखिले से संबंधित किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी admissions[at]aud[dot]ac[dot]in पर मेल कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-23863744 पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक अपनी समस्या बता सकते हैं.

अंबेडकर विश्वविद्यालय ने उन छात्रों को भी फिर से मौका दिया है जिन्होंने अपनी सीयूईटी की परीक्षा के दौरान एयूडी को ऑप्ट नहीं किया था. वे छात्र भी नौ अगस्त तक पंजीकरण करके एयूडी को ऑप्ट करके दाखिला प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. एयूडी की कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर ने बताया कि स्नातक की 1003 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 9 अगस्त तक छात्रों के द्वारा सीयूईटी स्कोर भरने के साथ ही कोर्स की वरीयताएं भरी जाएंगी. इसके बाद पहली दाखिला सूची जारी करेंगे.

वहीं, जामिया के पीआरओ अजीम अहमद ने बताया कि विश्वविद्यालय ने भी सीयूईटी स्कोर के साथ पंजीकऱण को शुरू कर दिया है. पंजीकरण के लिए छात्र-छात्राएं जामिया की एडमिशन वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा. पंजीकरण करते समय विद्यार्थियों को ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, स्कैनर फोटो, स्कैन्ड सिग्नेचर, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और एटीम कम डेबिट कार्ड को अपने हाथ में रखें. दाखिले के लिए किसी भी समस्या के लिए ईमेल आईडी admission@jmicoe.in पर मेल कर सकते हैं.

इसके अलावा, हेल्प डेस्क 9836219994 और 9836289994 पर फोन करके अपनी दाखिला संबंधी समस्या बता सकते हैं. पंजीकरण करने के साथ ही दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 कोर्सेज में दाखिले के लिए सात अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद सीयूईटी के स्कोर के आधार पर जामिया द्वारा दाखिले की पहली सूची जारी की जाएगी. उसके बाद जो छात्र-छात्राएं सूची में चयनित होंगे वे अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करके दाखिला ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details