राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलजीवन मिशन: ठेकेदार व कर्मचारियों की ढिलाई, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा नल का पानी, एसडीएम को दिया ज्ञापन - Jaljeevan Mission in alwar - JALJEEVAN MISSION IN ALWAR

अलवर जिले के अनावड़ा गांव में जलजीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन डाली जा चुकी, लेकिन ठेकेदार उस लाइन से राइजिंग लाइन का मिलान नहीं कर रहा. इसके चलते घरों में नल का पानी नहीं आ पा रहा. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण सोमवार को राजगढ़ एसडीएम से मिले.

Villagers giving memorandum to SDM
एसडीएम को ज्ञापन देते ग्रामीण (photo etv bharat alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 5:10 PM IST

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा नल का पानी, एसडीएम को दिया ज्ञापन. (etv bharat alwar)

अलवर. जिले के राजगढ़ उपखंड के ग्राम अनावड़ा में जलजीवन मिशन की घर-घर नल योजना में ढिलाई और इलाके में व्याप्त पेयजल समस्या के चलते ग्रामवासियों ने एसडीएम सीमा खेतान को ज्ञापन दिया. इससे पहले लोगों ने जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों की समस्या सुनकर एसडीएम ने जलदाय विभाग के एईएन नवीन शर्मा को मौके पर बुलाया और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने 10 से 15 दिन में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

ग्रामीण महिला धप्पी ने बताया कि गांव में पानी की बड़ी समस्या है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. जब भी अधिकारियों से बात की जाती है, तब यही कहा जाता है कि पानी जल्द ही आ जाएगा. ग्रामीण राजेंद्र मीणा ने बताया कि उनके अनावड़ा में ठेकेदार पाइप लाइन से कनेक्शन नहीं दे रहा. इसके चलते समस्या का समाधान नहीं हो रहा. पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं के साथ सोमवार को राजगढ़ एसडीएम के पास आए थे. उन्होंने ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर 10 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. राजेंद्र ने बताया कि गांव में लंबे समय से पेयजल समस्या का संकट है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी.

पढ़ें: जल जीवन मिशन के तहत 6 करोड़ ग्रामीण परिवारों को मिला नल का पानी: सरकार

जलदाय विभाग के एईएन नवीन शर्मा ने बताया कि अनावडा गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी का निर्माण व पाइपलाइन का कार्य करवाया जाना है. ट्यूबवेल निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. पाइपलाइन करीब 5 किलोमीटर आ चुकी है, लेकिन राइजिंग लाइन का पाइप अभी तक नहीं आ पाया, जिसके चलते मिलान नहीं हो पाया. जल्द ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा. पेयजल समस्या को देखते हुए विभाग की ओर से आठ पानी के टैंकर शुरू कर दिए गए हैं.

नारेबाजी करते हुए पहुंचे एसडीम ऑफिस: ज्ञापन देने के लिए ग्रामीणवासी एक जगह एकत्रित होकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे. रास्ते में ग्रामीणों की ओर से जमकर नारेबाजी भी की गई. नारेबाजी के बाद एसडीएम सीमा खेतान को ज्ञापन सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details