अलवर. जिले के राजगढ़ उपखंड के ग्राम अनावड़ा में जलजीवन मिशन की घर-घर नल योजना में ढिलाई और इलाके में व्याप्त पेयजल समस्या के चलते ग्रामवासियों ने एसडीएम सीमा खेतान को ज्ञापन दिया. इससे पहले लोगों ने जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों की समस्या सुनकर एसडीएम ने जलदाय विभाग के एईएन नवीन शर्मा को मौके पर बुलाया और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने 10 से 15 दिन में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
ग्रामीण महिला धप्पी ने बताया कि गांव में पानी की बड़ी समस्या है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. जब भी अधिकारियों से बात की जाती है, तब यही कहा जाता है कि पानी जल्द ही आ जाएगा. ग्रामीण राजेंद्र मीणा ने बताया कि उनके अनावड़ा में ठेकेदार पाइप लाइन से कनेक्शन नहीं दे रहा. इसके चलते समस्या का समाधान नहीं हो रहा. पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं के साथ सोमवार को राजगढ़ एसडीएम के पास आए थे. उन्होंने ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर 10 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. राजेंद्र ने बताया कि गांव में लंबे समय से पेयजल समस्या का संकट है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी.