बालोद:केंद्र सरकार ने घर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी. लेकिन जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां पर आज भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. पूरा मामला बालोद जिले के ग्राम तरौद का है. जहां जल जीवन मिशन का 70 प्रतिशत काम तो पूरा हो चुका है लेकिन 30 प्रतिशत बचे काम की वजह से यहां पर पेयजल के लिए ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है.
जल जीवन मिशन का काम अधूरा:गांव के सरपंच शिवराम ठाकुर ने बताया कि हमारा गांव एक तो बहुत बड़ा है और यहां पर जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिससे आने वाले दिनों में पानी की समस्या भीषण और विकराल होने वाली है. जिसको देखते हुए हम लगातार जल जीवन मिशन के ठेकेदार से संपर्क कर रहे हैं. ठेकेदर को जल्द से जल्द अपने काम को पूरा करने को कहा गया है. अब तक जल जीवन मिशन का 70 प्रतिशत काम पूरा किया गया लेकिन बचे हुए काम के कारण पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है.