छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद के इस गांव में पानी की समस्या, जल जीवन का काम अधूरा, ठेकेदार नहीं उठाता फोन - JAL JEEVAN MISSION WORK

बालोद में जल जीवन मिशन का काम पूरा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है.

WATER PROBLEM IN BALOD
बालोद में पानी की समस्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 1:56 PM IST

बालोद:केंद्र सरकार ने घर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी. लेकिन जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां पर आज भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. पूरा मामला बालोद जिले के ग्राम तरौद का है. जहां जल जीवन मिशन का 70 प्रतिशत काम तो पूरा हो चुका है लेकिन 30 प्रतिशत बचे काम की वजह से यहां पर पेयजल के लिए ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है.

जल जीवन मिशन का काम अधूरा:गांव के सरपंच शिवराम ठाकुर ने बताया कि हमारा गांव एक तो बहुत बड़ा है और यहां पर जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिससे आने वाले दिनों में पानी की समस्या भीषण और विकराल होने वाली है. जिसको देखते हुए हम लगातार जल जीवन मिशन के ठेकेदार से संपर्क कर रहे हैं. ठेकेदर को जल्द से जल्द अपने काम को पूरा करने को कहा गया है. अब तक जल जीवन मिशन का 70 प्रतिशत काम पूरा किया गया लेकिन बचे हुए काम के कारण पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

बालोद में पानी की समस्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

पंच सरपंच पर बोलते हैं धावा, ठेकेदार नहीं उठाता फोन: गांव के पंच जयप्रकाश यादव ने बताया कि गांव में 20 वार्ड है. यहां सभी वार्डों में पानी की समस्या है. ठेकेदार फोन नहीं उठाता और गांव वाले पंच और सरपंच पर धावा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि जन समस्या निवारण शिविर में भी हमने अपनी शिकायत दर्ज की है लेकिन अब तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. जिससे लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.

जल जीवन मिशन का काम अधूरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

ठेकेदार ने काम अधूरा रहने का बताया ये कारण:पूरे मामले में जब ठेकेदार विशाल जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव बहुत बड़ा है, जितना पाइप बिछाना था उससे ज्यादा पाइप बिछाया गया है. अब रिवाइज के लिए जायेगा तभी कुछ हो पाएगा. ठेकेदार में पाइप की कमी का हवाला दिया.

उपसरपंच पर मृत मां बाप के नाम से राशन निकालने का आरोप, खाद्य विभाग ने बनाई जांच समिति
बाजार से लौट रहे युवक पर झाड़ियों में छिपे तेंदुए का हमला, जंगल में मिली क्षत विक्षत लाश
पंडित रविशंकर स्टेडियम बनेगा प्रदेश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैदान, बीसीसीआई को लीज पर देने की तैयारी पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details