राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर पुलिस ने जब्त की नशे की बड़ी खेप, 4 तस्कर गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी खेप जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जैसलमेर में 4 तस्कर गिरफ्तार
जैसलमेर में 4 तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जैसलमेर : पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर की पुलिस ने NDPS की तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने करीब 10 किलो गांजा और 715 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में एक तस्कर गिरोह का पर्दाफाश जैसलमेर के किशनघाट गांव में, एक तोताराम की ढाणी और गांधी कॉलोनी में किया गया.

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस सभी तस्करों से पूछताछ कर इसके नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि जिला जैसलमेर में कहीं पर भी मादक पदार्थों की तस्करी, खरीद फरोख्त के संबंध में कोई भी सूचना हो तो तत्काल अवगत करवाएं. आपकी जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जाएगी. जिला पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इस संबंध में प्रभारी डीएसटी को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें.अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ का डोडाचूरा जब्त

कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बाड़मेर के रोहिला पश्चिम निवासी गोविन्दराम बिश्नोई पुत्र नारायणराम को हाल पंचमुखी मन्दिर के पास गांधी कॉलोनी से 715 ग्राम अफीम का दूध जब्त कर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर से अवैध मादक पदार्थ के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, जैसलमेर में सदर थाना क्षेत्र में फिरदोस खान पुत्र मीठे खां निवासी जावंध नई व ताराचन्द मेघवाल पुत्र जयराम निवासी चान्दन की गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 2 किलो 18 ग्राम गांजा जब्त कर किया. पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बाड़मेर के बगते की बेरी भाचभर निवासी प्रेमदास वैष्णव पुत्र शोभदास को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 07 किलो 250 ग्राम गांजा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details