जैसलमेर. पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि इस संबंध में नाचना थाना में एक व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म के संबंध में पुलिस थाना नाचना पर रिपोर्ट पेश की गई है. रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण गोपालसिंह भाटी के निर्देशन में जांच अधिकारी नाचना वृताधिकारी संजीव कटेवा द्वारा केस में त्वरित जांच कर पुलिस टीम गठित की गई. टीम द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलन कर मुल्जिमान ईमामदीन पुत्र नूर आदम खां निवासी चक 02 एसएम भारेवाला पुलिस थाना नाचना व फिरदोस पुत्र बरकत खां निवासी भारेवाला पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया.