हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"5 लाख नौकरियों का वादा कर सत्ता में आई थी कांग्रेस, उल्टा डेढ़ लाख पदों को कर दिया समाप्त"

सरकारी विभागों में खाली पदों को समाप्त करने वाली नोटिफिकेशन को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने बयान दिया है. उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष
जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

शिमला: हिमाचल में सरकारी विभागों में कुछ खाली पदों को समाप्त करने को लेकर प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी की है. इस पर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार ने डेढ़ लाख नौकरियों को समाप्त करने की अधिसूचना जारी की है. यह प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है.

सुक्खू सरकार ने दी हैं ना के बराबर नौकरी

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा "नौकरियां देने को लेकर कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के अलग-अलग बयान सामने आते रहते हैं. कभी मंत्री कहते हैं कि 22 हजार नौकरियां दे दी हैं और कभी कहते हैं 28 हजार नौकरियां दे दी गई हैं लेकिन सरकार ने ना के बराबर प्रदेश के बेरोजगारों को नौकरियां दी हैं"

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

खुद नोटिफिकेशन निकालकर मीडिया पर उठाते हैं सवाल

कांग्रेस ने 23 अक्टूबर को एक नोटिफिकेशन जारी की. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक जो पद दो सालों से रिक्त पड़े हैं उन सभी पदों को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा "ऐसी नोटिफिकेशन निकालने के बाद सीएम और डिप्टी सीएम मीडिया पर ही सवाल उठाने लगते हैं कि आप पूरी बात को पढ़ते नहीं हैं और पढ़ते हैं तो समझते नहीं है."नेता प्रतिपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा "सीएम और डिप्टी सीएम इस तरह से व्यवहार करते हैं कि सारी ज्ञान की धारा उन्हीं पर बह रही हो और प्रदेश में कोई बुद्धिजीवी इनकी बात को नहीं समझता."

कांग्रेस को प्रदेश में सत्ता में आए हुए दो साल हो गए हैं. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार ने 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. ऐसे में कांग्रेस सरकार को अब तक युवाओं को दो लाख नौकरियां देनी चाहिए थीं लेकिन कांग्रेस उल्टा डेढ़ लाख नौकरियों को समाप्त करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 2 साल से खाली सभी पोस्ट खत्म करने पर CM सुक्खू ने की स्थिति स्पष्ट

ये भी पढ़ें:पोस्ट खत्म करने वाली अधिसूचना पर सुबह सीएम सुक्खू ने की स्थिति साफ, दोपहर बाद विक्रमादित्य ने डाली ऐसी पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details